Shweta Bachchan’s Video Trolled: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सबके पसंदीदा बिग बी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी दमदार एक्टिंग और फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति शो के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। उनके अलावा बच्चन परिवार के ज्यादातर सदस्यों ने बॉलीवुड में काम किया है, हलांकि उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने कभी एक्टिंग की दुनिया में कदम नही रखा। हाल हि में उनका एक पुराना वीडियो वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो रैंप वॉक करती नजर आ रहीं हैं।
Read More: Malaika Arora Bail Warrant: एक्ट्रेस के खिलाफ फिर से जमानती वारंट जारी, सैफअली खान से जुड़ा मामला…
Shweta Bachchan’s Video Trolled: श्वेता बच्चन का वायरल वीडियो..
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता कई मशहूर डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक किया है। उन्होंने कई शानदार आउटफिट्स पहनकर रैंप पर दिखी है, इसी बीच एक शो का उनका वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने व्हाइट कलर की ड्रेस पहन रखी है। जिसमें आप वह अतरंगी डांस करती हुई नजर आ रही है, जिसे देख यूजर्स उनका मजाक बना रहें है और उन्हें काफी ट्रोल कर रहें हैं।
View this post on Instagram
ड्रेसिंग सेंस और मेकअप..
2016 के इस वीडियो में श्वेता को उनके हाल ही में लॉन्च किए गए कलेक्शन ‘एनचांटेड’ से एक परिधान पहने हुए दिखाया गया है। इसमें श्वेता मशहूर डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के लिए रैंप वॉक करती दिखाई दे रही हैं। उनकी सफेद कलर की ड्रेस में नाज़ुक धागों का काम और फूलों की सजावट थी। उनको पंखों वाली केप और पंखों वाली हेडगियर से सजाया गया था। और श्वेता ने अपने लुक को स्मोकी मेकअप से कंपलीट किया है।

Shweta Bachchan’s Video Trolled: यूजर्स ने किया ट्रोल..देखे प्रतिक्रियाएं..
फैंस ने वीडियो देखकर कुछ इस तरह से दिए रिएक्शन एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा कि- ‘जलन है इसको अपनी भाभी से’, दूसरे ने डांस देखते हुए लिखा कि- ‘By the way 😂😂😂ye kr ky rhi h😂’ एक ने लिखा कि – ‘What the hell she is doing 😂😂😂’, एक यूजर ने लिखा कि- ‘Amitabh sir did good job by not letting her work in movies’, वहीं एक ने लिखा कि- ‘She should have remained “””UNDISCOVERED”””” 😂😂😂😂😂’ कुछ इस तरह से प्रतिक्रियाएं यूजर्स दे रहें हैं।

श्वेता बच्चन ने 1997 में की थी शादी..
बच्चन ने 16 फरवरी 1997 को एस्कॉर्ट्स ग्रुप के बिजनेसमैन निखिल नंदा से हुई थी। जो हिंदी फिल्म अभिनेता-निर्माता राज कपूर की बेटी रितु नंदा और राजन नंदा के बेटे हैं। कपल के दो बच्चे हैं, नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा

