
Shujalpur Love Jihad Viral Video
Shujalpur Love Jihad Viral Video: खबर मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर से है जहां एक नाबालिक छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने से हड़कंप मच गया है। बतादें कि एक कैफे के अंदर कुछ लोगों ने एक नाबालिग के सिर पर चप्पल रखवाई और उससे जबरदस्ती लव जिहाद पाप है, हिन्दू संगठन हमारा बाप है बुलवाया गया।
वायरल वीडियो एक कैफे का बताया जा रहा है
Shujalpur Love Jihad Viral Video: जानकारी के लिए बतादें कि वायरल वीडियो गुरुवार रात, शुजालपुर सिटी स्थित एक कैफे का बताया जा रहा है। जहां ये नाबालिक लड़का 10वीं में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ बैठा था। तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और लड़के के साथ मारपीट की।
लड़की के भाई की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग छात्र पर पाक्सो के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही उसके पिता पर धमकाने का मामला दर्ज किया है। हालांकि कैफे में नाबालिग छात्र से मारपीट करने और सिर पर चप्पल रखवाने के मामले में अब तक कार्रवाई नहीं की है।
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
शुजालपुर सिटी थाना के प्रधान आरक्षक नरेंद्र ने बताया कि लड़की राजगढ़ जिले के एक गांव की रहने वाली है। वह 10वीं की परीक्षा दे रही है, उसकी 9वीं के छात्र से एक साल पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी।
लड़की के भाई ने पुलिस को बताया है कि इंस्टाग्राम पर उसकी बहन की दोस्ती इस लड़के से हुई थी। सारंगपुर जाकर लड़की से मिला, तभी उसके साथ कुछ फोटो खींच लिए। बाद में जब लड़की ने दोस्ती खत्म करना चाही तो आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी दी।
लड़की फोटो डिलीट करने के लिए कहती रही
Shujalpur Love Jihad Viral Video: जब नाबालिग आरोपी ने लड़की को शुजालपुर कैफे में बुलाया तो, वहां दोनों टेबल पर बैठे। लड़की बार-बार फोटो डिलीट करने के लिए कहती रही, तभी आरोपी ने लड़की का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की।
पीडि़ता के शोर मचाने पर राहगीर देवपाल सिंह और दीपक शर्मा ने पहुंचकर उसकी मदद की। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। शुजालपुर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है,और मामले के जांच में जुट गई है।
read more: देवरी में बाइक सवार युवक को गोली मारकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस

Watch Now: सिर पर रखवाई चप्पल, बुलवाया-लव जिहाद पाप है हिंदू संगठन हमारा बाप है.