England Tour 2025: IPL 2025 के बाद टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, इस सीरीज में उपकप्तान को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही हैं, बताया जा रहा है, कि बुमराह का सभी 5 टेस्ट खेलना मुश्किल इस वजह से कयास लगाए जा रहा है, कि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया जा सकता है।
Read More: LSG Loss Goenka Emotional: LSG की हार पर रो पड़े संजीव गोयनका!
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से शुरू होगी और अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से खेला जाएगा।
एक रिपोर्ट के अनुसार…
BCCI के एक सोर्स ने कहा- ‘हम ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो सभी पांच टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध हो और उन्हें उपकप्तान की भूमिका दी जानी चाहिए। बुमराह सभी पांच मैच नहीं खेलेंगे, इसलिए हम अलग-अलग मैचों के लिए अलग-अलग उपकप्तान नियुक्त नहीं करना चाहते हैं। बेहतर होगा कि कप्तान और उप-कप्तान सुनिश्चित हों और सभी पांच टेस्ट खेलें।’

बुमराह के खेलने की संभावना कम क्यो?
रिपोर्ट के अनुसार, जसप्रीत बुमराह के ऊपर वर्कलोड मैनजमेंट को देखते हुए, कयास लगाए जा रहें है, कि वो सभी टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। इसलिए सेलेक्टर्स ऐसे खिलाड़ी की तलाश कर रहें है, जो सभी टेस्ट मैच खेल सके, जिससे उन्हें बार- बार उपकप्तान बदलना न पड़े।

आपको बता दें कि, बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीत दिलाई थी। और उनकी कप्तानी की काफी तारीफ हुई थी, इसके साथ ही उन्होंने अन्य 2 टेस्ट मैचों में भी भारत ने जीत दिलाई थी।
चोटिल थे बुमराह, IPL से की वापसी…
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पांचों टेस्ट में खेले थे। वह इस सीरीज में भारत के उप-कप्तान भी थे और शानदार प्रदर्शन के चलते ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए। हालांकि वह सीरीज के आखिरी टेस्ट में चोटिल हो गए थे।
चोट की वजह से बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा नहीं ले सके, लेकिन उन्होंने IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम से जोरदार वापसी की। बुमराह ने अब तक खेले गए 7 मैचों में 11 विकेट झटके हैं और एक बार फिर अपनी फिटनेस साबित कर दी है।
रोहित शर्मा दोबारा दी जा सकती है, कप्तानी की जिम्मेदारी…
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा को सौंपी जा सकती है। साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद उनकी कप्तानी पर सवाल उठे थे। लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।

उपकप्तानी के लिए 2 लोग ही फिट…
टीम में शुभमन, ऋषभ पंत, और यशस्वी जायसवल के अलावा बाकी खिलाड़ियों विराट कोहली रवींद्र जडेजा और केएल राहुल की उम्र 30 से ज्यादा है, और यशस्वी की उम्र महज 23 है, जिसकी वजह से सिर्फ दो खिलाड़ी शुभमन गिल और ऋषभ पंत ही इस कैटेगरी के लिए फिट बैठते हैं।
