
Shubman Gill Statement (2)
Shubman Gill Statement: IPL 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा। मैच की शुरुआत के पहले शुभमन गिल ने आईपीएल में भाग लेने वाली टीम को चेतावानी देते हुए कहा उनकाी टीम इस सीजन में भी वैसा प्रदर्शन करेगी जैसे पिछले 3 सालो से करती आई है।
Read More: India vs Maldives Football: 16 महीने बाद भारत की पहली जीत..
गुजरात टीम ने 2022 में IPL में हिस्सा लेकर डैब्यू किया था और पहले ही सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम ने खिताब जीतने में सफलता पाई। दूसरे सीजन में, टीम फाइनल तक पहुंची। और गिल की कप्तानी में गुजरात 8वें स्थान में पहुंची।
IPL 2025 गुजरात का पहला मुकाबला
आईपीएल के 18वें सीजन में 25 मार्च को गुजरात टीम पंजाब किंग्स से भिड़ेगी और अपने मैच का आगाज करेगी।
शुभमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा-
“हमने सबसे अधिक निरंतर क्रिकेट खेला है और जीत खुद ही सब कुछ बयां करती हैं. मुझे नहीं लगता कि हमें कुछ भी बदलने की जरूरत है और हम पिछले 3 सालों से जिस तरह से खेल रहे हैं, उसी तरह से खेलना जारी रखेंगे।”
उन्होंने आगे कहा-
“अगर आप पिछले 3 सालों का हमारा रिकॉर्ड देखें तो हमारी जीत का प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा है. अगर हम इसे जारी रख पाए तो यह हमारे लिए एक और बेहतरीन सीजन होगा।”
आईपीएल 2024 में मैच की प्लानिंग के बारे में पूछे जाने पर शुभमन…
“हमारी योजना हमेशा पावरप्ले के दौरान ज्यादा रन बनाने की होती है. पिछले साल हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, चाहे पावरप्ले में हो या उसके बाद. हम उतना अच्छा नहीं खेल पाए और हम उतने मैच नहीं जीत पाए, जितनी हमें उम्मीद थी. बतौर बल्लेबाज मेरी जिम्मेदारी पावरप्ले के दौरान टीम को रन बनाने में मदद करना है.हम उन चीजों को बेहतर करने की कोशिश करेंगे जो हम पिछले साल नहीं कर पाए।”
भारतीय टीम की कप्तानी पर सवाल..
आईपीएल 2025 के आगाज से पहले गुजरात के कप्तान शुभमन से भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर सवाल किया गया, परंतु गिल इस सवाल से बचते नजर आए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल से पूछा गया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने के अपने अनुभव और 2027 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम में में खुद को किस तरह से देखते हैं,गिल ने इस सवाल का कोई सीधा जवाब नहीं दिया, बल्कि अपनी पूरी फोकस आईपीएल पर रखते हुए टीम की रणनीतियों और आगामी मैचों पर ज्यादा चर्चा की। और फिर गिल ने कहा…
गिल ने कहा-
“मुझे गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने का भारतीय क्रिकेट टीम से ज्यादा अनुभव है और आशीष पाजी (आशीष नेहरा) और विक्रम (सोलंकी) पाजी से मुझे जो अनुभव मिला है, वह मेरे लिए काफी कीमती है। मैं डिफरेंट क्वालिटी वाले कप्तानों के नेतृत्व में खेला और यही आप आगे ले जाना चाहते हैं और मैं यही कोशिश कर रहा हूं कि इसे आगे ले जाऊं”।
रोहित शर्मा के संन्यास..
रोहित शर्मा अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। और बीते दिनों चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद उन्होंने संन्यास की अफवाहों को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि वह संन्यास नहीं ले रहे हैं। उन्होंने संन्यास की अफवाहों को भले ही खारिज कर दिया, परंतु उनके 2027 वर्ल्ड कप खेलने पर अभी भी संशय बना हुआ है। ऐसे में आने वाले समय में भारतीय टीम में बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है।