Shubhangi Divorce Reason Revealed: ‘भाबीजी घर पर हैं’ सीरियल की फेम में शुभांगी अत्रे के एक्स हसबैंड पीयूष पूरे का निधन कुछ दिन पहले हो चुका है, इस घटना के बाद एक्ट्रेस शुभांगी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है, उन पर आरोप लगाए गए की फेम मिलते ही उन्होंने अपने हसबैंड को तलाक दे दिया। ऐसी मुश्किल घड़ी में अपने पति को छोड़ दिया। इसी बीच शुभांगी का रिएक्शन सामने आया उन्होंने तलाक की असली वजह बताई।
Read More: Rajnikant And Sunil On Pahalgam Attack: ‘कश्मीर हमारा है और हमेशा हमारा ही रहेगा’- सुनील शेट्टी
शुभांगी ने एक्स हसबैंड के निधन पर दिया रिएक्शन..
एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान भावुक होते हुए एक्स पति के बारे में बात करते हुए कहा कि- ‘मैंने 16 अप्रैल को उनसे बात की और उनके ठीक होने की प्रार्थना की। उनके अचानक चले जाने से मैं काफी भावुक और सदमे में हूं। मैं पीयूष को सभी अच्छी चीजों के लिए याद रखना चाहती हूं। मैं जल्द ही उनके परिवार से मिलने इंदौर जाऊंगी। हमारी बेटी आशी अमेरिका में पढ़ रही है। जैसे ही उसकी परीक्षाएं खत्म हो जाएगी। हम दोनों साथ में उनके घर जाएंगे।’

एक्ट्रेस ने तलाक लेने की बताई असली वजह..
पीयूष के मौत के बाद शुभांगी को ट्रोल किया गया उन्हें कहा गया कि फेमस होने के बाद पति को छोड़ दिया, इस पर एक्ट्रेस ने जबाव देते हुए कहा कि- ‘लोगों के लिए बिना पूरी कहानी जाने जज करना बहुत आसान होता है। वे यह मानते हैं कि मैंने अपनी सफलता के कारण उन्हें (पीयूष) छोड़ दिया, लेकिन यह सच नहीं है। हमारे अलग होने की असल वजह सालों की लड़ाई थी। मैंने उन्हें इसलिए नहीं छोड़ा क्योंकि मैं सफल हो गई, बल्कि मैंने इसलिए छोड़ा क्योंकि उनकी शराब की लत ने हमारे जीवन पर बहुत बुरा असर डाला।’
शुभांगी ने आगे कहा कि-
‘मैंने अपनी शादी बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन फिर एक समय ऐसा आया जब मेरे नियंत्रण में कुछ भी नहीं रह गया। उन्हें रिहैब भेजने का भी कोई असर नहीं हुआ। हमारे दोनों परिवारों ने भी उनकी मदद करने की पूरी कोशिश की, लेकिन शराब की लत ने उन्हें बर्बाद कर दिया।’
शराब पीते थे एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड…
एक्ट्रेस ने कहा मुझसे ज्यादा मेरी बेटी ने दुख सहा है, आगे बताया कि- “हमारे तलाक के बाद भी मैं पीयूष के संपर्क में रही। मेरा उनके परिवार के साथ भी अच्छा रिश्ता है । यह शराब की लत न केवल इंसान को खत्म करती है, बल्कि यह उसके आस-पास के सभी लोगों को प्रभावित करती है, खासकर बच्चों को जो अक्सर चुपचाप पीड़ित होते हैं।

मुझे लगता है कि मेरी बेटी ने मुझसे ज्यादा दुख झेले हैं। मैं युवाओं को बताना चाहती हूं, नशा एक दर्दनाक, कभी न खत्म होने वाला चक्र है, जिसे बहुत कम लोग तब तक समझ पाते हैं जब तक कि वे इससे गुजरे न हों।”
Shubhangi Atre Ex Husband Death: मौत की वजह…
रिपोर्ट के अनुसार, पीयूष पूरे का निधन कुछ दिन पहले इंदौर में हुई थी। बताया जा रहा है, की पीयूष लिवर सिरोसिस से जूझ रहे थे। कुछ दिन पहले ही उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। और धीरे – धीरे उनकी हालत बिगड़ती गई। डॉक्टर उन्हें बचा नही सके। और तलाक के बाद शुभांगी ने भी पति से दूरी बना ली थी उनकी बातचीत भी बंद थी। ऐसे में पीयूष के निधन की खबर रिश्तेदारों के जरिए मिली है।

तलाक के बाद शुकून में थी शुभांगी…
एक इंटरव्यू में शुभांगी अत्रे ने तलाक की बात करते हुए उन्होंने कहा था कि, ‘ये बहुत दर्दनाक था क्योंकि मैंने इस रिश्ते में पूरी तरह खुद को इन्वॉल्व कर लिया था। समय के साथ पीयूष और मेरे बीच बहस होने लगे थे. अब इस शादी से बाहर आकर मैं बहुत ही शांति महसूस कर रही हूं, जैसे मेरे ऊपर से एक भारी बोझ उतर गया हो। मुझे एक नई आजादी मिली है और इस एहसास को बताना मेरे लिए मुश्किल है। अब मैं अपनी बेटी आशी पर पूरी तरह ध्यान देना चाहती हूं और उसे एक अच्छी जिंदगी देना चाहती हूं।’
Shubhangi Atre Ex Husband Death: दूसरी शादी नहीं करना चाहती एक्ट्रेस..
‘मेरी बहनों और दोस्तों ने मुझे दोबारा शादी करने की सलाह दी है, लेकिन मैं इस बारे में फिलहाल नहीं सोच रही हूं। आपको बता दें कि, उनकी बेटी आशी 18 साल की है, जो अमेरिका में एस्ट्रोफिजिक्स की पढ़ाई कर रही है। 22 साल की उम्र में शुभांगी ने आशी को जन्म दिया था और उनदोनों का रिश्ता मां-बेटी से ज्यादा दोस्ती का है’

शुभांगी अत्रे का पीयूष से शादी और तलाक…
साल 2003 में शुभांगी अत्रे ने पीयूष पूरे से शादी की थी। और उन्होंने कुछ साल बाद बेटी को जन्म दिया जिसका नाम आशी है। लेकिन शादी में कटपट के चलते कपल ने साल 2023 में एक जॉइंट स्टेटमेंट देकर अलग होने का ऐलान कर दिया था। शुभांगी ने बताया था वो पीयूष से अलग हो रहीं हैं, एक्ट्रेस अपनी बेटी के लिए तलाक नहीं ले रही थी, लेकिन परेशानियों के वजह से उन्होंने यह फैसला किया था। दोनों साल 2022 से ही अलग-अलग रह रहे थे। फिर 5 फरवरी 2025 को दोनों ने तलाक ले लिया था।
Shubhangi Atre Ex Husband Death: एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो…
शुभांगी अत्रे ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत कुछ चर्चित धारावाहिकों से की, जिनमें ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कस्तूरी’, ‘चिड़िया घर’ और ‘भाबीजी घर पर हैं’ जैसे टीवी शोज शामिल हैं। उन्होंने ‘भाबीजी घर पर हैं’ में ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार निभाया, जिससे उन्हें घर-घर में एक खास पहचान मिली।
इस शो में उन्होंने शिल्पा शिंदे की जगह ली थी, जो निर्माताओं से मतभेद के चलते शो से अलग हो गई थीं। दिलचस्प बात यह है कि शुभांगी इससे पहले भी शिल्पा को ‘चिड़िया घर’ में रिप्लेस कर चुकी थीं।
