Shubhangi Atre Ex Husband Death: ‘भाबीजी घर पर हैं’ सीरियल की फेम में शुभांगी अत्रे के एक्स हसबैंड पीयूष पूरे का निधन हो गया हैं। बताया जा रहा है, पीयूष लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। आपको बता दें कि फरवरी 2025 में शुभांगी ने पीयूष से तलाक लिया था।
Read More: Khushboo Patani Saves Child: एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खूशबू बच्ची के लिए बनी देवदूत…
Shubhangi Atre Ex Husband Death: मौत की वजह…
रिपोर्ट के अनुसार, पीयूष पूरे का निधन 3 दिन पहले इंदौर में हुई थी। बताया जा रहा है, की पीयूष लिवर सिरोसिस से जूझ रहे थे। कुछ दिन पहले ही उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। और धीरे – धीरे उनकी हालत बिगड़ती गई। डॉक्टर उन्हें बचा नही सके। और तलाक के बाद शुभांगी ने भी पति से दूरी बना ली थी उनकी बातचीत भी बंद थी। ऐसे में पीयूष के निधन की खबर रिश्तेदारों के जरिए मिली है।

निधन पर शुभांगी का रिएक्शन…
रिपोर्ट के अनुसार, शुभांगी शूटिंग में वापस लौट चुकी हैं। हलांकि जब उनसे उनके एक्स हसबैंड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि- ‘इस समय के दौरान आपकी विचारशीलता मेरे लिए बहुत मायने रखती है। मैं आप सबसे अनुरोध करती हूं कि मुझे इस बारे में बात करने के लिए कुछ समय दें।’
तलाक के बाद शुकून में थी शुभांगी…
एक इंटरव्यू में शुभांगी अत्रे ने तलाक की बात करते हुए उन्होंने कहा था कि, ‘ये बहुत दर्दनाक था क्योंकि मैंने इस रिश्ते में पूरी तरह खुद को इन्वॉल्व कर लिया था। समय के साथ पीयूष और मेरे बीच बहस होने लगे थे. अब इस शादी से बाहर आकर मैं बहुत ही शांति महसूस कर रही हूं, जैसे मेरे ऊपर से एक भारी बोझ उतर गया हो। मुझे एक नई आजादी मिली है और इस एहसास को बताना मेरे लिए मुश्किल है। अब मैं अपनी बेटी आशी पर पूरी तरह ध्यान देना चाहती हूं और उसे एक अच्छी जिंदगी देना चाहती हूं।’
Shubhangi Atre Ex Husband Death: दूसरी शादी नहीं करना चाहती एक्ट्रेस..
‘मेरी बहनों और दोस्तों ने मुझे दोबारा शादी करने की सलाह दी है, लेकिन मैं इस बारे में फिलहाल नहीं सोच रही हूं। आपको बता दें कि, उनकी बेटी आशी 18 साल की है, जो अमेरिका में एस्ट्रोफिजिक्स की पढ़ाई कर रही है। 22 साल की उम्र में शुभांगी ने आशी को जन्म दिया था और उनदोनों का रिश्ता मां-बेटी से ज्यादा दोस्ती का है’

शुभांगी अत्रे का पीयूष से शादी और तलाक…
साल 2003 में शुभांगी अत्रे ने पीयूष पूरे से शादी की थी। और उन्होंने कुछ साल बाद बेटी को जन्म दिया जिसका नाम आशी है। लेकिन शादी में कटपट के चलते कपल ने साल 2023 में एक जॉइंट स्टेटमेंट देकर अलग होने का ऐलान कर दिया था। शुभांगी ने बताया था वो पीयूष से अलग हो रहीं हैं, एक्ट्रेस अपनी बेटी के लिए तलाक नहीं ले रही थी, लेकिन परेशानियों के वजह से उन्होंने यह फैसला किया था। दोनों साल 2022 से ही अलग-अलग रह रहे थे। फिर 5 फरवरी 2025 को दोनों ने तलाक ले लिया था।

Shubhangi Atre Ex Husband Death: एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो…
शुभांगी अत्रे ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत कुछ चर्चित धारावाहिकों से की, जिनमें ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कस्तूरी’, ‘चिड़िया घर’ और ‘भाबीजी घर पर हैं’ जैसे टीवी शोज शामिल हैं। उन्होंने ‘भाबीजी घर पर हैं’ में ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार निभाया, जिससे उन्हें घर-घर में एक खास पहचान मिली।
View this post on Instagram
इस शो में उन्होंने शिल्पा शिंदे की जगह ली थी, जो निर्माताओं से मतभेद के चलते शो से अलग हो गई थीं। दिलचस्प बात यह है कि शुभांगी इससे पहले भी शिल्पा को ‘चिड़िया घर’ में रिप्लेस कर चुकी थीं।
