Shrimadhopur news: श्रीमाधोपुर (सीकर) में आज देर शाम ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर जबरदस्त देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर एक भव्य बाइक तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसका नेतृत्व यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया। हजारों की संख्या में उत्साही युवाओं और नागरिकों ने इस यात्रा में भाग लिया। यात्रा के दौरान पूरा शहर “भारत माता की जय” और “हिंदुस्तान जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा।

Shrimadhopur news: सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
Shrimadhopur news: यात्रा की शुरुआत मानपुरिया फाटक के पास एक निजी गार्डन से हुई और जोश के साथ आगे बढ़ते हुए इसका समापन एफसीआई गोदाम स्थित शहीद तपसीराम मिठारवाल स्मारक पर हुआ। वहां सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुमेधानन्द सरस्वती ने भी हिस्सा लिया और शहीदों को नमन किया।
नारों से जनता का आक्रोश भी जाहिर हुआ
यात्रा के दौरान “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारों से जनता का आक्रोश भी जाहिर हुआ। कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल यादव, सभी मंडल अध्यक्ष, तिरंगा यात्रा संयोजक कमल जैन, समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Shrimadhopur news: सैन्य सम्मान का प्रतीक बनकर उभरी
यह तिरंगा यात्रा न केवल राष्ट्रभक्ति, बल्कि एकता, साहस और सैन्य सम्मान का प्रतीक बनकर उभरी। श्रीमाधोपुर ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि देश के लिए प्रेम और सम्मान हर दिल में बसा है।
