Shrikanth: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। एक्टर ने अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘श्रीकांत’ में अपनी दमदार एक्टिंग से खूब तारीफ बटोरी। ‘श्रीकांत’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन वीकेंड पर इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल आया है। ‘श्रीकांत’ की रिलीज हुए तीन दिन हो चुके है। ‘Shrikanth’ को दर्शकों और क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू मिले हैं। ये फिल्म नेत्रहीन श्रीकांत बोला की रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है।
Read More: OnePlus Watch 2: गूगल द्वारा वेयर ओएस से संचालित एक बेजोड़ फ्लैगशिप, Amazed hidden feature watch
Shrikanth: कितनी हुई कमाई
Shrikanth: राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ को सिनेमाघरों में सिंगल रिलीज का पूरा फायदा मिल रहा है। और फिल्म ने वीकेंड पर धांसू कमाई कर ली है। बॉक्स ऑफिस पर ‘श्रीकांत’ का खाता 2.25 करोड़ से खुला था। दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 87% ज्यादा यानी 4.2 करोड़ का बिजनेस किया। अब इसकी तीसरे दिन की कमाई भी सामने आ गई है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘श्रीकांत’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले संडे को 5.50 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ ‘श्रीकांत’ का तीन दिनों का कलेक्शन अब 11.95 करोड़ रुपये हो गया है.
एक्ट्रेस की हो रही तारीफ
Shrikanth: राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘श्रीकांत’ में साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है। ‘श्रीकांत’ के साथ ज्योतिका ने हिंदी सिनेमा में बैक टू बैक दूसरी फिल्म कर डाली है। इससे पहले ज्योतिका अजय देवगन और आर माधवन के साथ ‘शैतान’ फिल्म में नजर आईं थीं। मूवी में राजकुमार राव के साथ अलाया एक अहम किरदार में हैं। इसका डायरेक्शन तुषार हीरानंदानी ने किया है।’श्रीकांत’ के अलावा राजकुमार जल्द ही जान्हवी कपूर के साथ मिस्टर एंड मिसेज माही में नजर आने वाले हैं।
श्रीकांत की जर्नी
Shrikanth: ‘श्रीकांत’ मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोला की बायोपिक है, जो जन्म से ही अंधा हैं। फिल्म में उनकी पूरी जर्नी को दिखाया गया है। श्रीकांत बोला का जन्म आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव में गरीब परिवार में हुआ था। ‘श्रीकांत’ मूवी में दिखाया गया है कि नेत्रहीन होने के बावजूद उन्होंने कैसे देश और फिर विदेश जाकर पढ़ाई की, और अपने हुनर के दम पर 500 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी। उनका पूरा संघर्ष और साथ ही लव स्टोरी भी फिल्म में देखने को मिली है।