Shri Sathya Sai Cricket League: खबर सागर जिले से है जहां श्री सत्य साईं नेशनल क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के तहत 2 फरवरी को स्मार्ट सिटी स्टेडियम में खेले गए 20-20 मैचों में दमोह और भोपाल की टीमों ने जीत दर्ज की। बतादें कि पहले मैच में दमोह ने सागर को हराया, जबकि दूसरे मैच में भोपाल ने गुना को मात दी।

हॉस्पिटल में नवजात की अदला-बदली
दमोह टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया था फैसला
पहले मैच में दमोह ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और सागर को 130 रनों पर आल आउट कर दिया। दमोह ने 131 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस रोमांचक मुकाबले में दमोह के कप्तान सत्यम तिवारी और सागर के कप्तान शैलेंद्र यादव थे।
गुना टीम ने बल्लेबाजी करते हुए कुल 60 रन बनाए
बात करें दूसरे मैच की तो गुना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 60 रन बनाए, और भोपाल ने छक्के के साथ 62 रन बनाकर जीत हासिल की। भोपाल के कप्तान विनय संतोरे और गुना के कप्तान बंशी पटेलिया रहे। तो वहीं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. निकिता पिंपलापुरे ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए और युवा एकता पर जोर दिया।
राज्य पर्यवेक्षक के रूप में हेमंत श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव और राकेश सोनी ने राज्य टीम मैच के लिए दोनों मैचों से चार खिलाड़ियों का चयन किया। इस अवसर पर श्रीराम दुबे, जितेंद्र यादव, सरमन यादव, अनिल शर्मा, बीके गुरु, करुणा गुरु, डॉ. शिवम रिछारिया, प्रिया विश्वकर्मा, राकेश कुर्मी, संजीव सुहाने भी मौजूद थे।
Shri Sathya Sai Cricket League: मैच की कमेंट्री रामसिंह और भूपेंद्र सिंह ने की, जबकि स्कोरिंग का काम संजय ने किया और एंपायर की भूमिका चंद्र भान और चंद्र शेखर ने निभाई। मैच के समापन पर महामंगल आरती का आयोजन किया गया।
ऐक्टर की नैशन मिरर से खास बातचीत
देव भूषण दुबे,संवाददाता सागर
