कुछ वक्त पहले तक श्रेयस अय्यर आउट ऑफ फॉर्म थे, लेकिन अब उनका बल्ला लगातार धमाल मचा रहा है। फॉर्मेट चाहे बदल गए हों, लेकिन श्रेयस अय्यर का जलवा बरकरार है। आईपीएल ऑक्शन से पहले और उसके बाद भी उनका बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। उनका ताज़ा कारनामा सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में देखने को मिला, जहां उन्होंने 13 छक्कों और 19 चौकों के साथ बल्ले से गेंदबाजों की धुलाई की और मुंबई को शानदार जीत दिलाई। यही नहीं, उनका यह प्रदर्शन पंजाब किंग्स के लिए भी सुकून देने वाली खबर साबित हो रहा है।
Contents
2 मैच, 2 धमाके सैयद मुश्ताक अली में अय्यर का जलवा
श्रेयस अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में अब तक दो शानदार मुकाबले खेले हैं। पहला मैच 23 नवंबर को गोवा के खिलाफ था, जिसमें उन्होंने 10 छक्के और 11 चौकों के साथ 57 गेंदों पर 130 रन बनाए। दूसरा मुकाबला 27 नवंबर को महाराष्ट्र के खिलाफ था, जहां उन्होंने 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 39 गेंदों पर 71 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 8 चौके शामिल थे। इन दोनों धमाकेदार पारियों की बदौलत मुंबई ने अपने दोनों मुकाबले जीतने में सफलता हासिल की।
13 छक्के, 19 चौके और 201 रन – श्रेयस अय्यर का तूफानी फॉर्म
श्रेयस अय्यर सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में अब तक 2 मैचों में 209.37 की स्ट्राइक रेट से 201 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 13 छक्के और 19 चौके जड़े हैं, और अब तक वे टूर्नामेंट के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। गौरतलब है कि उनके मुकाबले जिन दो बल्लेबाजों ने ज्यादा रन बनाए हैं, उन्होंने एक पारी ज्यादा खेली है। श्रेयस अय्यर ने इस टूर्नामेंट में 1 शतक और 1 अर्धशतक भी जड़ा है। उनका यह फॉर्म रणजी ट्रॉफी में भी दिखाई दे चुका है, जहां उन्होंने पिछले तीन मुकाबलों में 142, 233 और 47 रन बनाए थे।
पंजाब किंग्स के लिए शानदार खबर
श्रेयस अय्यर का ये शानदार फॉर्म पंजाब किंग्स के लिए बेहद खुशखबरी है, जिन्होंने आईपीएल 2025 ऑक्शन में उन्हें 26 करोड़ से ज्यादा की राशि में खरीदा है। यह माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स को न सिर्फ एक शानदार बल्लेबाज, बल्कि एक सक्षम कप्तान भी प्रदान करेंगे। उनका फॉर्म टीम के लिए भविष्य में फायदेमंद साबित हो सकता है।