Shreyas Iyer injury update: भारतीय टीम के होनहार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब भी टीम में वापसी नहीं कर पाएंगे। उनको अब तक मेडिकल से फिटनेस क्लियरेंस नहीं मिली, जिसकी वजह से न्यूजीलैंड सीरीज में खेलना मुश्किल है। रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस अभी 50 ओवर के मैच खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं।
बता दें कि, अय्यर इन दिनों BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिकवरी कर रहे हैं। इस हफ्ते उनकी चोट में कितना सुधार है ये देखा जाएगा। मेडिकल टीम जल्द ही उनकी रिपोर्ट देगी।
Shreyas Iyer injury update: चोट के बाद अय्यर का घटा वजन
श्रेयस का चोट लगने के बाद 6 किलो वजन घट गया था, हालांकि उन्होंने वापस अपने वजन को बैलेंस कर लिया है, लेकिन अब भी उनकी रिकवरी बाकी है, ऐसे में पहले वो 3 और 6 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी में मैच खेलने वाले थे, लेकिन अब उन्हें शायद 9 जनवरी तक विजया हजारे ट्रॉफी में खेलने को मिल जाए। इसी के बाद उनके रिकवरी में कितना असर यह अनुमान लगाया जाएगा।

Shreyas Iyer injury update: जल्द वनडे सीरीज के स्क्वाड का होगा ऐलान
2-4 दिनों में चयन समिति वनडे सीरीज के लिए टीम के स्क्वॉड का ऐलान कर देगी, क्योकि 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की शुरुआत होगी। पहला मैच बड़ौदा में खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 1.30 से शुरु होगा।
Also Read-2026 में लाड़ली बहनों को मिलेंगे हर महीने 2 हजार रुपए !
वनडे में सेलेक्शन पर अभी शंसय
श्रेयस को मेडिकल टीम से फिटनेस क्लियरेंस अभी तक नहीं मिला है। ऐसे में उनकी टीम में वापसी पर शंसय बना हुआ है, वो न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि सेलेक्शन को लेकर शंसय बनी हुई। टीम का ऐलान 3-4 जनवरी को किया जा सकता है।
अगर फिटनेस क्लियरेंस मिली तो वो विजय हजारे ट्रॉफी मैच में मुंबई की ओर खेल सकते हैं।
कैसे हुए थे चोटिल अय्यर?
श्रेयस अय्यर भारतीय टीम की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेल रहें थे, तभी एलेक्स कैरी का डाइविंग कैच लेने की कोशिश में उनके बाई पसली में गहरी चोट आ गई, जिसके बाद वो ड्रेसिंग रुम में वापस आएं फिर उन्हें सिडनी के एक हॉस्पिटल में एडमिट किया गया, जहां बॉडीस्कैन हुआ, जिसमें पता चला कि श्रेयस क अंदरुनी रक्तस्त्राव हो रहा है,जिसका ऑपरेशन हुआ
