Shreyas Iyer Health Update: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर श्रेयस अय्यर अब ठीक है, वो बिना परेशानी के अपने घरेलू मैदान पर बल्लेबाजी का अभ्यास फिर से शुरु कर दी है।
बता दें कि , मैच के दौरान चोटिल हुई थे, लेकिन अब श्रेयस की स्प्लीन की चोट ठीक हो चुकी है।
कैसे हुए थे चोटिल अय्यर?
श्रेयस अय्यर भारतीय टीम की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेल रहें थे, तभी एलेक्स कैरी का डाइविंग कैच लेने की कोशिश में उनके बाई पसली में गहरी चोट आ गई, जिसके बाद वो ड्रेसिंग रुम में वापस आएं फिर उन्हें सिडनी के एक हॉस्पिटल में एडमिट किया गया, जहां बॉडीस्कैन हुआ, जिसमें पता चला कि श्रेयस क अंदरुनी रक्तस्त्राव हो रहा है,जिसका ऑपरेशन हुआ।
अय्यर की वापसी
गुरुवार की सुबह वो बेंगलुरु स्थित COI के लिए रवाना हुए थे, और 4-6 दिन तक वो BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी में रहेंगे। वहां उन्हें क्रिकेट में वापसी के टाइमलाइन के बारें में बतायेंगे।
Shreyas Iyer is recovering well which is a huge boost not only for him but to every Indian cricket fan. He had his first batting session yesterday & batted for good one hour without any discomfort.
We all know what this lad can do in ODI format, absolute clutch, middle order… pic.twitter.com/ZN1czl0W4K
— Akshat (@Akshatgoel1408) December 25, 2025
अच्छी बात है कि 10 दिन पहले से ही हल्की जिम ट्रेनिंग शुरु कर दिया था। बताया जा रहा है कि क्रिकेटर की सभी जांच हो चुकी है, अब कोई चिंता की बात नहीं है। अब वो बिल्कुल ठीक हैं।
वनडे में सेलेक्शन पर अभी शंसय
अगर श्रेयस को मेडिकल टीम से फिटनेस क्लियरेंस मिल गया तो उनकी टीम में वापसी हो सकती है, वो फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में उन्हें टीम में जगह दी जा सकती है। हालांकि सेलेक्शन को लेकर शंसय बनी हुई। टीम का ऐलान 2-3 जनवरी को किया जा सकता है।
अगर फिटनेस क्लियरेंस मिली तो वो विजय हजारे ट्रॉफी मैच में मुंबई की ओर खेल सकते हैं।
