Shreyas Iyer BCCI Punishment: 30 अप्रैल को हुए मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 4 विकेट से हराया। लेकिन मैच के बाद BCCI ने पंजाब के कैप्टन श्रेयस अय्यर के ऊपर जुर्माना लगाया है। दरअसल, बीते दिन मैच के दौरान IPL आचार संहिता के नियम का उल्लंघन करने पर श्रेयस को BCCI ने फटकार लगाई। जिसके बाद अय्यर पर 12 लाख का फाइन लगाया गया। क्योकि मैच के दौरान ओवर की गति धीमी थी, जिसके वजह से अय्यर पर फाइन लगा।
Read More: RR vs MI Match: राजस्थान रॉयल्स के लिए करो या मरो का मैच, जानिए रिकॉर्ड…
Shreyas Iyer BCCI Punishment: BCCI का बयान..
‘पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर बुधवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 49वें मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है। चूंकि यह IPL आचार संहिता के आर्टिकल 2.22 के तहत उनकी टीम का इस सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से जुड़ा है। अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।’

बीते दिन पंजाब ने दिखाया कमाल..
पंजाब किंग्स ने CSK टीम को 4 विकेट से हराया। श्रेयस अय्यर ने 72 और प्रभसिमरन सिंह ने 54 रन की पारी खेली। PBKS ने चेन्नई को उसी के घर में लगातार तीसरे मैच में हराया है। पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 190 रन पर ऑलआउट कर दिया था। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स 19.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की।

Shreyas Iyer BCCI Punishment: मैच के बाद अय्यर का बयान…
“मुझे किसी भी मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद है। मुझे लगता है कि जब भी बोर्ड पर बड़ा स्कोर होता है तो मैं खेलता हूं और आपको टीम के लिए चार्ज लेने की जरूरत होती है ताकि बाकी बल्लेबाज आकर पूरी ताकत से खेल सकें। मैं इसे (घर से बाहर फॉर्म) को कोसना नहीं चाहता और सिर्फ वर्तमान में रहना चाहता हूं और गेंद पर रिएक्ट करना चाहता हूं।”
आगे कहा कि…
“इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं कहां खेल रहा हूं। मैं बस अपने नजरिए के साथ खेलता हूं। कभी-कभी यह काम करता है और कभी-कभी नहीं.हाल में मैं नेट्स में बहुत ज्यादा बल्लेबाजी कर रहा हूं और तेज गेंदबाज़ों का सामना कर रहा हूं, खास तौर पर नई गेंद से और इससे मुझे काफ़ी आत्मविश्वास मिला है.यह एक ऐसा हिस्सा है जिस पर मैंने वाकई काम किया है और जब भी मैं मैदान पर जाता हूं तो मेरा एटीट्यूड ऊंचा हता है। कुछ ऐसा होता है जिसे मैं हमेशा बनाए रखता हू।इसलिए मुझे लगता है कि ये सभी छोटे-छोटे बॉक्स टिक हो गए हैं और अब यह देखने लायक है।”
