SHRAVASTI NEWS: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। मामला हरदत्तनगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के जब्दी गांव का है, जहां रहने वाला सैफुद्दीन अपनी पत्नी मुकीन उर्फ सबीना को लखनऊ ले जाने के बहाने घर से निकला था। लेकिन रास्ते में उसने पत्नी की हत्या कर उसके शव के टुकड़े कर दिए।

SHRAVASTI NEWS: गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई
कुछ हिस्से नहर में मछलियों को खिला दिए और बाकी हिस्सों को जलाकर राख कर दिया।घटना का खुलासा तब हुआ जब सबीना का भाई सलाहुद्दीन बार-बार कॉल करने पर भी बहन से संपर्क नहीं कर पाया। जब वह सैफुद्दीन के घर पहुंचा तो पता चला कि वह बहन को लखनऊ लेकर गया है। लेकिन कुछ ही देर बाद सैफुद्दीन गांव में टहलता दिखाई दिया, जिससे घरवालों को शक हुआ। इसके बाद सलाहुद्दीन ने बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
SHRAVASTI NEWS: एक जला हुआ हाथ बरामद हुआ
पुलिस ने जब सैफुद्दीन से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने हत्या कर शव को एक बाग में जलाया था। घटनास्थल से महिला का एक जला हुआ हाथ बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के अनुसार, आरोपी सैफुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
SHRAVASTI NEWS: यह घटना समाज को झकझोर देने वाली है, जहां पारिवारिक कलह ने एक महिला की जिंदगी छीन ली।
