Shraddha Kapoor Zootopia 2: डिज्नी की मशहूर एनिमेटेड फिल्म ‘जूटोपिया 2’ अब हिंदी में भी रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के हिन्दी वर्जन में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर लीड रोल जूडी हॉप्स को अपनी आवाज देंगी।
Read More: Bigg Boss 19 Update: सलमान खोलेंगे तान्या की पोल, आज होगा नीलम के साथ इस कंटेस्टेंट का एविक्शन!
फिल्म भारत में 28 नवंबर 2025 को हिंदी, तमिल, तेलुगु और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होगी, जबकि अमेरिका में यह 26 नवंबर को सिनेमाघरों में पहुंचेगी।
“जूडी हॉप्स मेरी पर्सनैलिटी से काफी मिलती है”- श्रद्धा
फिल्म की हिंदी डबिंग की घोषणा के दौरान श्रद्धा कपूर ने कहा कि उन्हें जूडी हॉप्स का किरदार अपनी ही पर्सनैलिटी के बहुत करीब लगा।

उन्होंने मुस्कराते हुए कहा-
“जूडी हॉप्स का रोल मुझसे काफी मिलता-जुलता है। वो समझदार है, हमेशा पॉजिटिव रहती है और उसका जो हमेशा जोश में रहने वाला स्वभाव है, उससे मैं पूरी तरह जुड़ सकती हूं। जब जरूरत होती है, तो वो सख्त होती है और वक्त आने पर नरम भी। जूडी बनकर काम करना मेरे लिए बहुत मजेदार था।”
View this post on Instagram
“एनिमेटेड किरदार को आवाज देना मजेदार अनुभव” – श्रद्धा
श्रद्धा कपूर ने बताया कि किसी एनिमेटेड कैरेक्टर को आवाज देना उनके लिए एक बिल्कुल नया और रोमांचक अनुभव था।
उन्होंने कहा- “किसी एनिमेटेड कैरेक्टर को आवाज देना बिल्कुल अलग और मजेदार एहसास है। बचपन में हम सब कई लोगों की नकल किया करते थे और अब एक मजाकिया और कूल बनी को अपनी आवाज देना बहुत ही मजेदार रहा। मुझे अपनी आवाज को जूडी के मूड के हिसाब से बदलना पड़ता था, जब वह गुस्से में होती है या जब मस्ती कर रही होती है। यह सब एक्सप्लोर करना बहुत अच्छा लगा। इसके लिए आपको सच में उस कैरेक्टर की आवाज बनना पड़ता है।”

इवेंट में दिखाई गई झलक, फैंस हुए एक्साइटेड….
इवेंट के दौरान मीडिया को फिल्म की एक झलक भी दिखाई गई, जिसमें श्रद्धा की आवाज में जूडी हॉप्स के एक्सप्रेशन्स और एनर्जी को दिखाया गया। फैंस ने सोशल मीडिया पर श्रद्धा की परफॉर्मेंस की तारीफ की और फिल्म का बेसब्री से इंतजार जताया।
जूटोपिया 2: डिज्नी की हिट फिल्म का सीक्वल…
‘जूटोपिया 2’ वॉल्ट डिज्नी एनिमेशन स्टूडियो की 2016 की सुपरहिट एनिमेटेड फिल्म ‘जूटोपिया’ का सीक्वल है। फिल्म को जेरेड बुश और बायरन हॉवर्ड ने डायरेक्ट किया है। पहले पार्ट की तरह इस बार भी कहानी में जानवरों की दुनिया में इंसानों जैसी जिंदादिली और संदेश भरे होंगे।
