Shraddha Kapoor Video Viral: बॉलीवुड की जानी – मानी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया क्वीन श्रद्धा कपूर आए अपने सोशल मीडिया पर अपने फनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती है और सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल हि में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपना वीडियों शेयर किया है, जिसमें 90 के दशक के सुपरहिट गाना ‘दिल पे चलाई छुरियां’बज रहा है। और उस वीडियों में श्रद्धा के फनी मूमेंट्स नजर आ रहें है, जिसे देख फैंस हंस – हंस कर लोटपोट हो रहें हैं।
घर पर वेकेशन मूड में दिखीं श्रद्धा…
वीडियो में श्रद्धा एकदम मस्ती भरे मूड में नजर आ रही हैं। बिना किसी फिल्टर या मेकअप के वो घर पर वेकेशन एंजॉय करते हुए इस गाने पर ऐसे अंदाज में थिरकती हैं कि फैंस की हंसी नहीं रुक रही। श्रद्धा ने इस वीडियो के साथ लिखा –
“कौन माई का लाल मेरी भंकस रोक सकता है?”
मराठी में “भंकस” का मतलब होता है मस्ती या पागलपंती, और श्रद्धा ने इस शब्द को बेहद मजेदार तरीके से इस्तेमाल किया है।
View this post on Instagram
फैंस और सेलेब्स के रिएक्शन…
वीडियो पर फैंस के अलावा सेलेब्स ने भी फनी रिएक्शन दिए। एक यूजर ने कहा – “अरे मैडमजी ये किस लाइन में आ गए आप😂❤️🔥 @shraddhakapoor”,
अभिनेत्री नितांशी गोयल ने लिखा – “हाहाहा, वी लव यू!” एक ने लिखा कि- “बादलों की गर्जना है, मौसम खुशहाल है,
तुम अपना ख़्याल रखना, हम तो बेहाल हैं।😍🔥🥰❤️”
वहीं एक यूजर ने कहा – “जितनी बार देखा, उतनी बार हंसी आई।”
एक ने लिखा – “आपने साबित कर दिया कि आप शक्ति कपूर की बेटी हैं!” एक ने लिखा – Koi nahi h competition pe 😂❤️😍।

क्यों ट्रेंड कर रहा है ‘दिल पे चलाई छुरियां’?
यह गाना 1995 की फिल्म ‘बेवफा सनम’ का है, जिसमें कृष्ण कुमार और नम्रता शिरोडकर ने अभिनय किया था। इस गाने को दोबारा वायरल बनाने का श्रेय जाता है एक सोशल मीडिया क्रिएटर राजू कलाकार को, जो पत्थरों से धुन निकालते हुए यह गाना गाते हैं। उनके वीडियो के वायरल होते ही कई यूजर्स, मेमर्स और अब श्रद्धा कपूर तक ने इस ट्रेंड में हिस्सा लिया।

पपीते पर चाट मसाला और श्रद्धा का मजेदार सवाल..
श्रद्धा सिर्फ अपने डांस ही नहीं, बल्कि क्यूट सोशल मीडिया पोस्ट्स से भी फैंस को हंसा देती हैं। हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे पपीते का कटोरा लिए बैठीं थीं और फैंस से पूछा: –
“आपको क्या लगता है, मैंने इसमें चाट मसाला डाला या नहीं डाला है?”
बाद में उन्होंने खुद इसका जवाब भी दिया –
“भगवान ने पपीता चाट मसाला के साथ खाने के लिए ही बनाया है!”
‘धूम’ फ्रेंचाइजी में नजर आएंगी श्रद्धा कपूर…
वर्कफ्रंट की बात करें, तो श्रद्धा कपूर आने वाले समय में ‘धूम’ फ्रेंचाइजी की एक फिल्म में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर भी मुख्य किरदार में होंगे। इस जोड़ी को देखने के लिए फैंस अभी से उत्साहित हैं।
View this post on Instagram
