
BHOPAL CRIME: भोपाल मे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पिपलानी इलाके मे उस समय हड़कंप मच गया जब स्ट्रीट डॉग नवजात बच्ची को नोच रहे थे। स्थानीय लोगों ने देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए।
Read more BHOPAL CRIME: बुजुर्ग महिला को डिजिटल हाउस अरेस्ट कर साढ़े 10 लाख की ठगी.

जब तक लोग शव को कुत्तों से छुड़ाते तब तक वे नवजात को नोच चुके थे। वहां के बच्चों ने बच्ची को कुत्तो से छुड़वाया और पुलिस को इसकी सुचना दी। पिपलानी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बतया की नवजात बच्ची की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस को शक है कि किसी ने नवजात बच्ची को फेक दिया था।
Read more BHOPAL CRIME: ट्रैफिक पुलिसकर्मी की युवक ने वर्दी फाड़कर तमाचा जड़ा,मामला दर्ज़.

जहां अवारा कुत्तों के झुंड ने उसे खाना शुरू कर दिया। पिपलानी के चालीस क्वार्टर के मैदान नवजात पड़ी हुई थीं। ACP दीपक नायक के मुताबिक घटनास्थल के पास कोई भी cctv कैमरा नहीं है। अब पुलिस आसपास के अस्पताल की जाँच कर रही है।