Shivraj Singh visit Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बारिश ने जमकर कहर ढहा कर रखा है. भारी बारिश के चलते आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. ऐसे में प्रदेश के हालातों का जायजा लेने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आद्र प्रदेश पहुंचे.
शिवराज को देख बिलख पड़े किसान
आंध्र प्रदेश पहुंचे शिवराज सिंह चौहान की किसानों के बीच की जो तस्वीर आई वो भावुक कर देनी वाली है. तेलंगाना के खम्मम जिले में कृषि मंत्री ने बाढ़ में फसल तबाह होने के बाद बिलख पड़े एक किसान को गले लगाकर ना सिर्फ हिम्मत बंधाई, बल्कि उससे कहा कि फसल खोई है, जिंदगी नहीं खोने देंगे.
Read More- Ujjain crime: शर्मसार हुई धर्मनगरी उज्जैन
Shivraj Singh visit Andhra Pradesh: शिवराज ने किसान को गले लगाया
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर गए सीएम शिवराज सिंह चौहान की एक बार फिर संवेदनशील तस्वीर दिखाई दी. शिवराज को जब एक किसान ने बाढ़ से अपनी फसल नुकसान के बारे में बता रहा था, तभी कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पास बुलाया और गले लगाया, आंसू पोछे और हिम्मत दी. केंद्रीय मंत्री ने कहा फसल खोई है, जिंदगी नहीं खोने देंगे.’ किसान ने कहा ‘आपने मध्य प्रदेश में किसानों के लिए बहुत किया, अब हमारा ख्याल रखिए.’
शिवराज ने दिलाय मदद का भरोसा
शिवराज सिंह चौहान ने कहा सबसे पहले फसल क्षति का आकलन कर जल्द ही उचित मुआवजा दिलाएंगे. बैंकों से कहेंगे कि संकट के समय किसानों से ऋण वसूली न करें, अगली फसल के लिए खाद बीज की कमी नहीं होने देंगे. संकट अभूतपूर्व है, पीएम मोदी संवेदनशील हैं. हम राज्य सरकार के साथ मिलकर किसानों को संकट के पार ले जायेंगे.’
