छतरपुर के जटाशंकर में करेंगे शिवराज सिंह पौधारोपण
Shivraj Singh paudharopan: खबर दिल्ली से है जहां केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रतिदिन पौधारोपण के संकल्प के चार साल आज पूरे हो गए। बतादें कि इस अवसर पर शिवराज सिंह कल जल सखियों के साथ छतरपुर के जटाशंकर में वृक्षारोपण करेंगे। पिछले चार सालों में उन्होंने करीब 4,500 से ज्यादा पौधे लगाए हैं और यह संकल्प देश के 20 से अधिक राज्यों में फैल चुका है।

धर्मपत्नी के साथ केंद्रीय मंत्री ने किया था पहला पौधा रोपण
बतादें कि शिवराज सिंह चौहान ने 19 फरवरी 2021 को मध्य प्रदेश के अमरकंटक में प्रतिदिन पौधारोपण का संकल्प लिया था। उसी दिन उन्होंने अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ पहला पौधा रोपा था। उन्होंने मां नर्मदा के तट पर हर दिन एक पेड़ लगाने का संकल्प लिया था।
watch now: SATNA : कमिश्नर और IG ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण | यात्रियों से लिया फीडबैक
इस संकल्प में न सिर्फ शिवराज सिंह, बल्कि देश की राष्ट्रपति, विभिन्न देशों के राजदूत, राज्यों के मुख्यमंत्री, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरणविद् और कलाकार भी शामिल हो चुके हैं। शिवराज सिंह का यह वृक्षारोपण अभियान पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।
Shivraj Singh paudharopan: जल सखियां…
जो ग्रामीण क्षेत्रों में पानी बचाने की जागरूकता फैलाती हैं
और पानी की टंकियों तथा तालाबों की देखरेख करती हैं
उनके साथ शिवराज सिंह कल पौधारोपण करेंगे।
यह पहल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक और कदम है।
read more: दिल्ली के मुख्यमंत्री नाम में बड़ा फेर,ये नाम तय!
