
Shivraj singh says on budget:
Shivraj singh says on budget: खबर राजधानी भोपाल से है जहां आज मध्यप्रदेश का बजट पेश हुआ,बतादें कि वित्तीय वर्ष के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है, जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को बधाई दी है।
watch now: भक्त बाबा महाकाल संग नहीं खेल सकेंगे होली
विकसित मध्यप्रदेश का बजट है- केंद्रीय कृषि मंत्री
बतादें कि पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बजट पर को लेकर बोले कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि यह बजट “विकसित मध्यप्रदेश” के निर्माण का बजट है, जो प्रदेश के विकास को नई गति और दिशा प्रदान करेगा।
लाडली बहना योजना का भी शिवराज सिंह ने किया जिक्र
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर, कृषि, सिंचाई, एग्रीकल्चर और एलाइड सेक्टर के लिए पर्याप्त प्रावधान किए गए हैं। इसके साथ ही ग्रामीण और शहरी विकास के लिए भी ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। विशेष रूप से महिलाओं के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं, जैसे लाडली बहना योजना और लाडली लक्ष्मी योजना, में अभूतपूर्व प्रावधान किए गए हैं।
इस बार का बजट मील का पत्थर साबित होगा-शिवराज सिंह चौहान
Shivraj singh says on budget: उन्होंने यह भी कहा कि किसानों, युवाओं और गरीबों के कल्याण के लिए इस बजट में जो प्रयास किए गए हैं, वे निश्चित रूप से एक मील का पत्थर साबित होंगे। इस ऐतिहासिक बजट के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को पुनः बधाई दी।
read more: Nation mirror पर बोले राज्य मंत्री नरेंद्र शिवा जी पटेल