Shivpuri News 2024: सिंधिया के स्वागत मंच का गिरा टेंट

Spread the love

बाल-बाल बचे केंद्रिय मंत्री सिंधिया

Shivpuri News: केंद्रिय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस समय गुना श्योपुर दौरे पर है.जिले में केंद्रीय मंत्री सिंधिया की आभार सभा चल रही थी। सभी जोश में थे। अचानक कुछ ऐसा हुआ कि केंद्रिय मंत्री सिंधिया बाल-बाल बच गए

दरअसल केंद्रिय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत के लिए मंच तैयार था जिसपर अपने समर्थकों के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया खड़े होकर सभा का आभार जता रहे थे तभी मौसम ने करवट ली और तेज हवा और बारिश का दौर चल पड़ा। इसके बाद जैसे ही उन्होंने जोश में भारत माता की जय का नारा लगाया और अचानक से टेंट गिर पड़ा।स्थानीय सांसद और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस हादसे का शिकार होते-होते बचे हैं।

Read More- Sonakshi sinha: शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा का इमोशनल पोस्ट, 2 लोग जिनको प्यार हुआ…

Read More- ISRO Reusable Launch Vehicle: इसरो के रीयूजेबल यान की तीसरी सफल लैंडिंग

Shivpuri News: बारिश के बीच सभा,गिरा टेंट

Shivpuri News: केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र गुना-शिवपुरी आए हुए थे। इसी दौरान मंगलवार शाम को शिवपुरी में आभार सभा के दौरान तेज आंधी तूफान और बारिश के बीच चल रही सभा के दौरान ये हादसा हो गया। राहत की बात ये थी कि टेंट गिरता देख ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद को बचाया और उसके बाद वहां मौजूद दूसरे नेताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पकड़कर पीछे किया और टेंट को संभाल लिया। हालांकि सिंधिया को इस दौरान किसी भी तरह की चोट नहीं आई है।

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 12 सितम्बर 2024! job for student’s : Now 10th pass can get job abroad ! Beauty Tips : आयगा निखार, घर में बनाये लास्ट मिनट वाला उपटन ! makhana benefits : जानिये, मखाने से सेहत का राज ! GST payments : क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट,18% GST