Shivpuri News : सांस नली में जा अटका था गुब्बारा
Shivpuri News : बच्चों के सबसे अच्छे खिलौने में से एक गुब्बारे ने शिवपुरी में एक मासूम की जान ले ली. मासूम ने खेल-खेल में गुब्बारे को अपने मुंह में रख लिया, जो उसके श्वास नली में फंस गई. मासूम के श्वास नली में फंसा गुब्बारा बाहर तो आया, लेकिन तब तक मासूम दम तोड़ चुका था.
गुब्बारे ने ले ली मासूम की जान
घटना शिवपुरी के बस स्टैंड इलाके की है. हादसे का शिकार हुआ नन्हा मासूम संजय सोनी नामक शख्स का इकलौता बेटा था. जमीन पर पड़े गुब्बारे को मासूम ने खेलते-खेलते मुंह में रखा और निगल लिया. निगलते गुब्बारा मासूम की सांस गली में अटक गया जिससे उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी. माता-पिता तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज नहीं मिला.
मासूम को समय पर नहीं मिला इलाज
पीड़ित माता-पाति के मुताबिक वो सांस लेने की तकलीफ से गुजर रहे मासूम को लेकर दो निजी अस्पतालों में गए, लेकिन उन्होंने यह कह कर वापस लौटा दिया कि उनके पास बच्चे का इलाज की सुविधा नहीं है. फिर मां-बाप भागकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मासूम के श्वास नली में फंसे गुब्बारे को तो लिया, बच्चे ने दम तोड़ दिया.
समय पर नहीं मिली मासूम को ऑक्सीजन, वरना जिंदा रहता
रिपोर्ट के मुताबिक श्वास नली में गुब्बारा फंसने के बाद लंबे वक्त तक मासूम को ऑक्सीजन नहीं मिला, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई. अपने माता-पिता की दूसरी संतान को जब डॉक्टर बचाने की कोशिश कर रहे थे, तो भी द्रवित हो गए जब वो मासूम को बचा नहीं पाए. बच्चे इस तरह से चले जाने के बाद पीड़ित मां-बाप सदमे में चले गए.
Read :- Delhi Electric Vehicle Policy 2025 : दिल्ली में 2026 से पेट्रोल डीजल दोपहिया वाहन बैन 🚗
सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app https://play.google.com/store/apps/details?id=com.netlink.newsapplication&hl=en_IN
“Follow” whatsapp channel https://whatsapp.com/channel/0029Vb11xsB77qVPx8Rt411E
