SHIVPURI NEWS: शिवपुरी जिले के रजावन गांव के पास माताटीला डैम में एक नाव डूब गई। नाव में श्रद्धालु सवार थे। इस हादसे में 7 लोग लापता हो गए थे, जिला प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश कर रही है। रेस्क्यू अभियान में अब तक पांच शव बरामद हुए हैं। लापता लोगों में तीन महिलाएं और चार बच्चे शामिल थे। बच्चों में दो लड़के और दो लड़कियां हैं।
SHIVPURI NEWS: सीएम ने X पर लिखा
शिवपुरी जिले अंतर्गत खनियाधाना थाना क्षेत्र में माताटीला बांध के बीच में बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में फाग होली के लिए जा रहे 15 श्रद्धालुओं की नाव पलटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कुछ श्रद्धालुओं की डूबने से असामयिक मृत्यु अत्यंत ही दुखद है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। जिला प्रशासन, स्थानीय नागरिको और एनडीआरफ के जवानों की मदद से आठ लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। मृतकों के निकटतम परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

SHIVPURI NEWS: आठ लोगों का किया सुरक्षित रेस्क्यू
जिला प्रशासन, स्थानीय नागरिको और एनडीआरफ के जवानों की मदद से आठ लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। मृतकों के निकटतम परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए है।परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि. दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
इन लोगों के शव बरामद
SHIVPURI NEWS: शिवपुरी नाव हादसे में मिले 5 लोगों में शारदा पत्नी इमरत लोधी, लीला पत्नी रामनिवास लोधी, रामदेवी पत्नी भूरा लोधी और शिवा पुत्र भूरा लोधी, कान्हा पुत्र कप्तान लोधी की बॉडी मिल गई है।
दूसरे जिलों से भी बुलाए गए गोताखोर
SHIVPURI NEWS: शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने मामले को जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की टीम मौके पर है और लापता लोगों की तलाश कर रही है। वहीं विदिशा और मुरैना से गोताखोरों की टीमें भी बुलाई गई हैं। सुबह से ही रेस्क्यू अभियान चल रहा है। पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद हैं।
