SHIVPURI LEOPARD KILLED 4 GOATS : 4 को मारा, 1 को उठा ले गया
SHIVPURI LEOPARD KILLED 4 GOATS : माधव टाइगर रिजर्व से सटे बरेठ गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. शनिवार की देर रात एक तेंदुआ गांव में घुस गया और उसने झोपड़ी में बंधी 6 बकरियों पर हमला कर दिया. इस हमले में मौके पर ही 4 बकरियों की मौत हो गई, जबकि एक बकरी का बच्चा घायल हो गया. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
तेंदए ने चार बकरियों का किया शिकार
शिवपुरी के बरेठ गांव किसान जब सोने चला गया तब तभी कुछ ही देर बाद बकरियों के चिल्लाने की आवाज आई. बाहर निकलकर देखा तो कुछ बकरियां घायल अवस्था में पड़ी थीं. एक तेंदुआ एक बकरी के बच्चे को अपने मुंह में दबाकर पहाड़ की तरफ भागता नजर आया. घायल बकरियों ने थोड़ी देर में दम तोड़ दिया.”
घटना के बाद डरे हुए हैं ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि, अब टाइगर रिजर्व में बाघ घूम रहे हैं, जिनके डर से तेंदुए जंगल से बाहर निकलकर गांवों में शिकार करने लगे हैं. टाइगर रिजर्व से सटे गांवों के किसान अपनी जान और माल की सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं. रात के अंधेरे में खेतों की ओर जाने वाले ग्रामीणों को हर समय अनहोनी की आशंका बनी रहती है. बैटरी की टॉर्च और तमाम सावधानियों के बावजूद जंगली जानवरों का खतरा लगातार बना हुआ है.
Click this: Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
Read More:- Ghibli AI Portrait Privacy Issues : घिबली एआई जेनरेटर पर सेल्फी अपलोड करने से पहले सोचें
Watch Now:- Tariff War का क्या होगा अंजाम ?
