शिवपुरी के बहरेटा गांव की घटना
Shivpuri air force fighter plane crash:Shivpuri air force fighter plane crash: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है बतादें कि बहरेटा सानी गांव के पास एक एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। हालांकि, इस हादसे में दोनों पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं। घटना गुरुवार दोपहर की है, जब प्लेन किसानों के खेतों में गिरा और आग लग गई।
मौके पर पहुंची एयरफोर्स की टीम
प्लेन का मिराज-2000 था, जो ग्वालियर से नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। हादसे के बाद पायलटों ने खुद को बाहर कर लिया और सुरक्षित रहे। घटना की जानकारी मिलते ही एयरफोर्स की टीम हेलीकॉप्टर से मौके पर पहुंची और दोनों पायलटों को ग्वालियर रवाना किया।

हादसे का कारण अज्ञात,जांच जारी
स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। घटना के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन एयरफोर्स ने इसकी जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, सिस्टम में खराबी की वजह से यह हादसा हो सकता है।
read more: मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा पर ईडी की टीम की पूछताछ, बड़ा खुलासा होने की उम्मीद
बतादें कि गांव में इस हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। यह घटना नरवर तहसील के दबरासानी गांव में हुई, जहां प्लेन खेतों में गिरने के बाद पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
Shivpuri air force fighter plane crash: पुलिस और प्रशासन ने इस हादसे की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की है और मामले की जांच जारी है।
watch now:Bhopal में किसानों का प्रदर्शन | मंत्रालय घेरने आए हजारों किसान! | डिप्टी CM खुद मिलने पहुंचे
