Shiv Navratri-2025: वैष्णव तिलक, ड्रायफ्रूट, पुष्प, वस्त्र अर्पित कर चंद्र और त्रिपुण्ड से श्रृंगार
शिवनवरात्रि के दूसरे दिन बाबा महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार किया गया। महाकाल को भस्म चढ़ाई गई।

। बाबा को फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया।
बाब महाकाल का विशेष श्रृंगार
बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार तड़के चार बजे मंदिर के कपाट खोलने के पश्चात भगवान महाकाल को जल से स्नान कराया गया। इसके बाद पण्डे पुजारियों ने दूध,दही,घी,शहद फलों के रस से बने पंचामृत से बाबा महाकाल का अभिषेक पूजन किया। हरि ओम का जल अर्पित किया गया। कपूर आरती के बाद भगवान के मस्तक पर त्रिपुंड त्रिनेत्र भांग चन्दन अर्पित कर राजा स्वरूप श्रृंगार किया गया।
Read More:- Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर होने जा रहा है महासंयोग
फाल्गुन कृष्ण पंचमी से चतुर्दशी तक शिव विवाह का उत्सव
महाकाल मंदिर की पूजन परंपरा में फाल्गुन कृष्ण पंचमी से चतुर्दशी तक शिव विवाह का उत्सव मनाया जाएगा। उत्सव की इस शृंखला में भगवान की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। इसमें लगने वाली पूजन सामग्री का मंदिर समिति ने विशेष प्रबंध किया है।
Shiv Navratri 2025: इन रूपों में दर्शन देंगे महाकाल
17 फरवरी : चंदन शृंगार
18 फरवरी : दिव्य चंदन शृंगार
फरवरी : शेषनाग शृंगार
20 फरवरी : घटाटोप शृंगार
21फरवरी : होलकर शृंगार
22 फरवरी : छबीना शृंगार
23 फरवरी : मनमहेश शृंगार
24 फरवरी : उमा महेश शृंगार
25 फरवरी : शिवतांडव शृंगार
26 फरवरी : अर्पित करेंगे सतत जलधारा
27 फरवरी : सप्तधान्य शृंगार
