झांकियां और परेड
समारोह के दौरान भव्य परेड, विभागों की आकर्षक झांकियां और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रही एकलव्य कला मंच हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रथम वाहिनी IRBN बनगढ़, ऊना द्वारा एंटी चिट्टा अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक किया गया, जिसमें युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। इसके अलावा उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तराखंड के दलों के साथ-साथ हमीरपुर और शिमला के सांस्कृतिक दलों ने शानदार प्रस्तुतियां पेश की।

परेड कमांडर लेफ्टिनेंट शाश्वत तिवारी (J&K राइफल) के नेतृत्व में सेना, ITBP, SSB, हिमाचल पुलिस, होमगार्ड, NCC, NSS, स्काउट एंड गाइड्स और आपदा प्रबंधन दलों ने अनुशासित मार्च पास्ट किया।

Shimla Republic Day Celebration: पुलिस विभाग की झांकी आकर्षण का केंद्र
रिज मैदान पर पुलिस विभाग की झांकी आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें चिट्टा जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों को दिखाया गया। इसके साथ ही कृषि, उद्यान, वन, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, उद्योग, ग्रामीण विकास, नगर निगम शिमला, परिवहन और विद्युत विभाग सहित कई विभागों की झांकियों ने पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े संदेश दिए।
ऋतिक चौहान को किया सम्मानित
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राज्यपाल और CM सुक्खू ने ऋतिक चौहान, निवासी गांव गागना, तहसील चौपाल को साल 2024 के उत्तम जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया। बता दे, ऋतिक ने रेलवे ट्रैक पर खेल रही 2 बच्चियों को सामने से आ रही ट्रेन से बचाकर मानवता की मिसाल पेश की थी।

