shilpa house raid news: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जो अपने फिटनेस और खूबसूरती के लिए जानी जाती है, वो आए दिन चर्चा में बनी रहती है, वो कोई और नहीं बल्कि फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी हैं। बताया जा रहा है, कि उनके मुंबई वाले घर में 18 दिसंबर गुरुवार के दिन 60 करोड़ रुपए की कथित धोखाधड़ी मामले में इनकम टैक्स की रेड पड़ी, लेकिन शिल्पा शेट्टी की टीम ने इस बात को गलत बताया है।
shilpa house raid news: शिल्पा शेट्टी के वकील ने दी सफाई
एक्ट्रेस के वकील प्रशांत पाटिन ने अपने बयान में कहा कि- “मैं अपनी क्लाइंट शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की ओर से यह साफ करना चाहता हूं कि उनके खिलाफ किसी भी तरह की इनकम टैक्स रेड नहीं हुई है। इनकम टैक्स अधिकारी सिर्फ एक रूटीन चेकिंग के लिए आए थे।”
shilpa house raid news: वकील ने आगे कहा कि-
‘जो लोग जानबूझकर यह दावा कर रहे हैं कि इस जांच का संबंध किसी कथित आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के केस से है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’
रिपोर्ट के अनुसार, शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा से जुड़ी कंपनियों पर मुंबई, बेंगलुरु और पुणे समेत कई शहरों में इनकम टैक्स की कार्रवाई चल रही है। दावा किया गया कि ये मामला एक्ट्रेस के रेस्टोरेंट ब्रांड बास्टियन से जुड़ा है।
बता दें कि, बेंगलुरु पुलिस ने हाल ही में 2 पब्स पर कार्रवाई की गई थी, जिसमें शिल्पा कि ‘बास्टियन गार्डन सिटी’भा शामिल है, एक्ट्रेस इसकी को ऑनर हैं। इसकी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी 2019 में खरीदी थी। उस पर देर तक खुले रहने का आरोप लगाया गया था।
शिल्पा शेट्टी जांच के घेरे में
60 करोड़ की कथित धोखाधड़ी मामले को लेकर शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा की जांच जारी है, इस केस में मुंबई पुलिस की आर्थइक अपराध शाखा काम कर रही है।.
रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार के दिन शिल्पा और राज पर क्रिमिनल ऑफ ब्रीच ऑफ ट्रस्ट के साथ ही धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। यह मामला IPC की धारा 406 और धारा 420 के तहत दर्ज किया गया है।
राज और शिल्प ने पोस्ट कर आरोपों को किया खरिज
एक्ट्रेस के पति राज कुंद्रा ने एक्स पर पोस्ट कर इन आरोपो को खारिज करते हुए लिखा कि-
“हम इन निराधार और दुर्भावनापूर्ण आरोपों का स्पष्ट रूप से खंडन करते हैं। इन मुद्दों को बिना किसी कानूनी आधार के आपराधिक रंग दिया जा रहा है। माननीय उच्च न्यायालय में इस मामले को रद्द करने के लिए याचिका दायर की जा चुकी है और उस पर सुनवाई लंबित है। हमने जांच में पूर्ण सहयोग किया है और हमें पूरा विश्वास है कि न्याय की प्राप्ति होगी। हमें कानून प्रवर्तन अधिकारियों और भारतीय न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। हम मीडिया से विनम्र निवेदन करते हैं कि वे संयम बरतें क्योंकि मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है।”

शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर डाली स्टोरी
एक्ट्रेस ने भी अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट से सेम पोस्ट डाली और उन लगे धोखाधाड़ी के आरोपो को खारिज किया है।
किसने कराया केस दर्ज?
मुंबई के दीपक कोठारी नाम के एक बिजनेसमैन ने अगस्त 2025 में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
