Dhawan New Girlfriend Confirmed: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। पिछले कुछ दिनों पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच के दौरान उन्हें सोफी के साथ देखा गया था, तभी से लोग कह रहे थे कि वो शिखर की नई गर्लफ्रैंड है, उसके बाद भी धवन और सोफी को कई बार साथ में देखा गया, जिसके बाद धवन की न्यू गर्लफ्रैंड के रुप में सोफी चर्चाओं में रहीं हालांकि अब सोफी ने एक पोस्ट के जरिए इस बात की पुष्टि कर दी है, कि वो धवन की गर्लफ्रैंड है।
Read More: Shikhar Dhawan Dating: क्या धवन को मिल गई नई दिलरुबा? विडियों वायरल..
दोनों ने रिश्ते का किया खुलासा..?
धवन सोफी के साथ आयरलैंड घूम रहे थे वहीं की एक तस्वीर सोफी ने धवन के साथ शेयर की और लिखा कि- ‘My heart ❤️’ यह पोस्ट अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं। और लोग फोटो देखकर काफी खुश हो रहे हैं। और कई लोग बधाई भी दे रहें।
View this post on Instagram
फैंस ने हुए खुश कुछ इस तरह दिए रिएक्शन….
शिखर और सोफी की तस्वीर देखकर फैंस काफी खुश हो रहें हैं। एक ने लिखा कि- ‘God bless you two 😘
love bug and happiness 💕is so visible in y’all eyes .. touch wood !’, एक ने लिखा कि- ‘गब्बर भाई का कमबैक हो गया’, शुभांकर मिश्रा ने लिखा -‘Happy for you Shikhar Bhai. ❤️’, एक ने लिखा कि- ‘दिल द मामला है गब्बर साहब ❤️😍🔥’, एक ने लिखा कि- ‘Seeing shikhar sir smiling makes me happy 😊’, एक ने मजाकिए अंदाज में लिखा कि- ‘Yuzi and Gabbar be like:- दोनों भाई, दोनों भाई को मिल गई नई लुगाई😅’
कुछ दिन पहले सोफी के साथ धवन पहुंचे बागेश्वर धाम…
पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन हालहि में बाबा बागेश्वर धाम पहुंचें थे। जहां उन्होंने बाबा का आर्शीवाद लिया और उनके साथ उनकी रुमर्ड गर्ल सोफी भी उनके साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में सोफी ऑफ व्हाइट कलर का सूट पहने हुए है। तो वहीं शिखर ब्लैक टीशर्ट और व्हाइट जींस पहने दिख रहे हैं। दोनों शिवलिंग के आगे हाथ जोड़े खड़े दिखाई दे रहें हैं।

धवन ने सोफी के साथ शेयर की थी वीडियो..
क्रिकेटर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर सोफी के साथ एक फनी वीडियो शेयर की थी जिसमें दोनों एक्टिंग करते है, सोफी धवन से कहती है कि- ‘ मुझे यहां से जाने की मन नहीं , मुझे आपके पास रहना है।’ इस पर धवन कहते हैं कि ‘मां घर पर बहुत काम कराती होगी।’
धवन ने पहले ही दिया था हिंट…
एक शो में पूछा गया था कि – क्या आप फिर से प्यार करने को तैयार है? …धवन ने जबाव में कहा कि “हां मैं लाइफ में आगे बढ़ गया हूं। मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं प्यार के मामले में बदकिस्मत था। बल्कि, मेरी पसंद कम अनुभव से आई थी। लेकिन अब, मेरे पास अनुभव है और वह काम आएगा। यह मेरे लिए सीखने का एक अवसर था। मैं हमेशा प्यार में रहता हूं!”

धवन ने रिलेशनशिप की पुष्टि की..
वायरल फोटो के दौरान धवन से एक शो पर उनके रिलेशनशिप के बारें में पूछते हुए सवाल किया कि- ” जब धवन से पूछा गया कि क्या वह फिर से प्यार करने के लिए तैयार हैं” तो धवन ने कहा कि- “मैं जानता हूं कि क्रिकेट में बाउंसर से कैसे बचना है और मैं जानता हूं कि अब आप मुझ पर बाउंसर फेंक रहे हैं। लेकिन मैं पकड़ा नहीं जाऊंगा।
आगे कहा था कि-
” उन्होंने ने कहा समझदार को इशारा ही काफी हैं, फिर बोले कि मैं कोई नाम नहीं बताऊंगा लेकिन कमरे में सबसे खूबसूरत लड़की मेरी गर्लफ्रेंड है।” धवन के इस बयान के बाद से उनका नाम उस महिला से जोड़ा जा रहा है, जो चैंपियंस ट्रॉफी में धवन के साथ नजर आईं थी।

2012 में शादि फिर 2023 में शिखर ने लिया तलाक..
शिखर धवन ने साल 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी। दोनों की सगाई 2008 में हुई थी, फिर साल 2014 में धवन पिता बने थे, आयशा ने उनके पहले बच्चे को जन्म दिया था जिसका नाम जोरावर रखा।

आपको बता दे कि, आयशा मेलबर्न की पूर्व किक बॉक्सर थी, जो धवन से उम्र में 12 साल बड़ी थी और वह दो बच्चों की मां भी थी। शिखर धवन के करीबी हरभजन सिंह ने दोनों की मुलाकात कराई थी। धवन ने आयशा की दोनों बेटियों को भी अपना लिया था। लेकिन धवन ने आयशा पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए 5 अक्टूबर 2023 में उनसे तलाक ले लिया था। तलाक के बाद बेटे की कस्टडी आयशा को मिली।

