Contents
सरपंच सचिव की सद्बुद्धि के लिए की प्रार्थना
Sheopur News: सिस्टम की बदहाली कहें या सरपंच सचिव की अनदेखी , कराहल आदिवासी विकासखंड के सुखाखार वाले मोहल्ले कि आप दुर्दशा देख सकते हैं ना सड़क है ना नाला, पानी बस्ती के बीचो-बीच है जिससे वहां कीचड़ हो गया है । सरपंच सचिव को ही नहीं बल्कि पूरे सिस्टम को ध्यान में लाने के लिए महिला ने सुखाखार वाले मोहल्ले से दंडवत परिक्रमा देना शुरू किया और पनवाड़े वाली माता के मंदिर पर जाकर दंडवत समाप्त किया, दंडवत समाप्त करने के बाद सरपंच सचिव की सद्बुद्धि के लिए मंदिर में माथा टेका ओर प्रार्थना भी कि की जल्द ही सड़क और नाले का निर्माण हो जाये.
Read More- Terrorist Pannu Threatens : आतंकी पन्नू की अमेरिकी हिंदुओं को धमकी, PM मोदी ने कहा अमेरिका का दुश्मन
कीचड़ में महिला ने की दंडवत परिक्रम
श्योपुर के कराहल के सुखाखार वाले मोहल्ले से मानवता को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है ,बस्ती की एक आदिवासी महिला जो अन्नपूर्णा देवी में अपनी बहुत आस्था रखती है वह सरपंच सचिव का विकास कार्य और सड़क नाले को लेकर ध्यान आकर्षित करने के लिए कीचड़ में दंडवत करते हुए पनवाडा माता मंदिर के लिए निकली । बस्ती में कीचड़ भरे रास्तों से उसे गुजरी और वह महिला उस गंदगी में पूरी तरह लिपट गई उसके सारे कपड़े कीचड़ से खराब भी हुए।
Read More- Kaal Bhairav Sawari: ठाठ बाट से निकली बाबा महाकाल के सेनापति की सवारी
Sheopur News: नजारा देख हैरान हुए लोग
यह नजारा देख लोग आश्चर्यचकित भी हुए लेकिन महिला का कहना था कि कई बार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नही हुई तो यही एक तरीका अपनाना पड़ा ताकि सब लोगो को लगे कि किस तरीके से बस्ती में असुविधाओं का आलम बना हुआ है.
Sheopur News: महिला को नहीं मिल रहा कोई लाभ
महिला ने बताया कि न आवास ओर लाडली बहना योजना में नाम जोड़ा है सचिव ने, सरपंच सचिव मिलकर शासन की योजनाओं में हमे शामिल नहीं कर रहे है। सचिव अतर सिंह द्वारा न पंचायत में कोई कार्य कराया गया है और न किसी प्रकार के लाभ दिए गए है, यहां तक कि जो कराहल में ही पंचायत है उसमें न इन मोहल्ले में सोचालय है और न आवास महिला ने बताया कि सचिव अतर सिंह सिर्फ अपने घर से ही पंचायत को चलाता है ।
सड़क और नाला निर्माण की मांग
सिस्टम की बदहाली कहे या फिर महिला द्वारा जो दंडवत परिक्रमा दी गई उसके बाद भी अगर जिला प्रशासन नहीं देता और इस मोहल्ले में सीसी और नल नहीं बनाया तो यहां की पूरी महिलाएं और लोग एकत्रित होकर कलेक्टर से मिलने जाएंगे ।