शेफाली जरीवाला की मौत की वजह पर सस्पेंस
मशहूर म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का अचानक निधन हो गया है। महज 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उनकी मौत होने की बात सामने आ रही है, लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए मुंबई पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
शेफाली को शुक्रवार रात उनके पति और टीवी एक्टर पराग त्यागी और तीन अन्य लोगों द्वारा बेहोशी की हालत में अंधेरी स्थित बेलेव्यू अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया है।
मुंबई पुलिस जांच में जुटी: हाउसहेल्प से पूछताछ, फॉरेंसिक टीम मौके पर
पुलिस ने केस को रूटीन मेडिकल केस मानने से इनकार करते हुए, जांच तेज कर दी है। अंबोली पुलिस स्टेशन में घर की मेड और कुक से पूछताछ की गई है। फॉरेंसिक टीम शेफाली के घर पहुंच चुकी है और घटनास्थल से इलेक्ट्रॉनिक व फिजिकल सबूत जुटाए जा रहे हैं। परिजनों से भी बयान लिए जा रहे हैं।
हालांकि कार्डियक अरेस्ट की बात कही जा रही है, लेकिन पुलिस अब तक इसे ‘सडन डेथ’ मानकर हर एंगल से जांच कर रही है।
19 साल की उम्र में मिली शोहरत, 2000s की पॉप आइकन बनीं
साल 2002 में आए सुपरहिट रीमिक्स गाने ‘कांटा लगा’ ने शेफाली को रातों-रात स्टार बना दिया। बोल्ड लुक, मॉडर्न डांस मूव्स और एटिट्यूड ने उन्हें इंडिया का पहला म्यूजिक वीडियो सेंसेशन बना दिया।

इसके बाद उन्होंने ‘मुझसे शादी करोगी’ में एक छोटा लेकिन यादगार रोल निभाया। कन्नड़ फिल्म हुडुगारू, रियलिटी शो नच बलिए, और कई म्यूजिक वीडियोज़ में भी वह नज़र आईं।
दो शादियां, मिर्गी की बीमारी और स्ट्रेस से संघर्ष
शेफाली ने पहली शादी मीत ब्रदर्स के म्यूजिक डायरेक्टर हरमीत सिंह से 2004 में की थी, जो 2009 में टूट गई। इसके बाद 2015 में उन्होंने टीवी एक्टर पराग त्यागी से शादी की।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में शेफाली ने खुलासा किया था कि उन्हें 15 साल की उम्र में मिर्गी का पहला दौरा पड़ा था। तनाव और चिंता की स्थिति में यह बीमारी उभरती थी। हालांकि बाद में योग और फिटनेस के जरिए उन्होंने इसे काफी हद तक कंट्रोल कर लिया था।
क्या कार्डियक अरेस्ट मौत की असली वजह है?
जिन हालातों में शेफाली को अस्पताल लाया गया, उन पर सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, शेफाली को हॉस्पिटल लाने में देरी हुई, और तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उनके शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं पाई गई है, लेकिन मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी।
पुलिस हर कोण से जांच कर रही है — घरेलू तनाव, मेडिकल हिस्ट्री, मानसिक स्वास्थ्य और हालिया घटनाओं को ध्यान में रखा जा रहा है।
क्या ये सिर्फ हार्ट अटैक था या कोई साज़िश?
फिलहाल ये कहना जल्दबाज़ी होगी कि शेफाली की मौत सिर्फ कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है। मुंबई पुलिस की फॉरेंसिक टीम, पूछताछ और मेडिकल रिपोर्ट्स आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
उनकी मौत ने एक बार फिर से सेलेब्रिटी लाइफस्टाइल, मेंटल हेल्थ, स्ट्रेस और मेडिकल निगरानी को लेकर बहस छेड़ दी है।
शेफाली जरीवाला सिर्फ एक म्यूजिक वीडियो एक्ट्रेस नहीं थीं, बल्कि एक आइकन थीं जिन्होंने यूट्यूब और रीमिक्स कल्चर की शुरुआत में बड़ी भूमिका निभाई। उनका अचानक जाना पूरे इंडस्ट्री और फैन्स के लिए एक बड़ा झटका है।
