
10 शेयरों में जमकर हुआ कारोबार,सोमवार को बंद रहेगा बाजार

Share Market: शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग डे के दो सेशन में खुले शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ.सेंसेक्स एक बार फिर 74000 के लेवल को क्रॉस करके बंद हुआ तो वही निफ्टी ने 22502 का हाई बनाया.कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 88 अंक की तेजी आई. वहीं निफ्टी 35 अंक बढ़कर 22,502 पर बंद हुआ. बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 23 शेयरों में बढ़त रही, सबसे ज्यादा तेजी नेस्ले इंडिया के शेयरों में देखी गई.
Read More: 4 मिनट में कीजिए 4 धाम यात्रा
शेयर बाजार शनिवार को बंद रहता है, लेकिन 18 मई को स्पेशल ट्रेडिंग के लिए खोला गया था स्पेशल ट्रेडिंग डे में मिडकैप और बैंकिंग सेक्टर भी तेजी से कारोबार करते हुए बंद हुए.. दरअसल, यह स्पेशल ट्रेडिंग शेयर बाजार में किसी भी आपात स्थिति का मुकाबला करने की तैयारियों की जांच करने के लिए आयोजित की गई है. इस स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में प्राइमरी से डिजास्टर रिकवरी साइट पर शिफ्ट किया जाता है. दो सेशन में स्पेशल ट्रेडिंग हुई. पहली ट्रेडिंग का टाइम सुबह 9.15- 10 बजे तक था, जबकि दूसरा सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहा.
Share Market: ये 10 शेयर बने सरताज!
Affle India, कोचिन शिपयार्ड, आईईएक्स, एचएफसीएल, Zydus, HAL, भारत डायनेमिक, बालकृष्णा इंडस्ट्रीज में करीब 5 फीसदी की बढ़त रही. इसके अलावा, टीटागढ़ रेल सिस्टम और भारत इलेक्ट्रानिक्स के शेयरों में 4% से ज्यादा की तेजी आई. इन शेयरों में निवेशकों को ज्यादा खरीदारी किए.
Share Market: सोमवार को बंद रहेगा बाजार
Share Market: महाराष्ट्र में लोकसभा के पांचवे चरण की वोटिंग को लेकर 20 मई यानी सोमवार को शेयर बाजार बंद रहेगा. इसलिए इस दिन किसी तरह की ट्रेडिंग नहीं होगी. साथ ही ट्रांजेक्शन भी बंद रहेगा. इलेक्शन कमिशन ने पिछले महीने घोषणा की थी कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव पांच फेज में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को होंगे। स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE ने 8 अप्रैल को मुंबई में 20 मई को वोटिंग के चलते शेयर बाजार की छुट्टी का ऐलान किया था।
Share Market: शुक्रवार को बाजार रहा था गुलजार
शुक्रवार को भी शेयर बाजार गुलजार रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 253 अंक चढ़कर 73,917.03 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 62 अंक बढ़कर 22,466 अंक पर बंद हुआ.
Read More: Char Dham Yatra: ऐसी कहानियां जो आपने सुनी नहीं होगी, मान्यताएं जान हो जाएंगे हैरान