
Shardul Thakur
Shardul Thakur Hat-Trick: रणजी trophy के 7वें राउंड का आगाज शानदार रहा। एक तरफ विराट कोहली ने दिल्ली के मैदान पर उतरकर फैंस का सैलाब ला दिया, दुसरी तरफ शार्दुल ठाकुर ने मुंबई में हैट्रिक लेकर धमाल मचाया। मुंबई का आखिरी मुकाबला मेघालय के खिलाफ जारी है। यह मैच शरद पवार क्रिकेट एकेडमी BKC में खेला जा रहा है।
मेघालय की टीम ने टेके घुटने
मैच की शुरुआत में ही हैट्रिक लेकर शार्दुल ठाकुर ने मेघालय की टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। उनकी इस हैट्रिक के दम पर मेघालय ने केवल 2 रन पर ही अपने 6 बल्लेबाज गंवा दिए थे।
मेघालय के खिलाफ बॉलिंग करने उतरी मुंबई के लिए गेंदबाजी की शुरुआत शार्दुल ठाकुर ने की और पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज निशांत चक्रवर्ती को आउट कर दिया। इसके बाद तीसरे ओवर में हैट्रिक लेकर उन्होंने मेघालय की कमर तोड़ दी। ठाकुर ने तीसरे ओवर की आखिरी 3 गेंदों पर B अनिरुद्ध, सुमित कुमार और जसकीरत को शून्य पर आउट कर अपनी पहली फर्स्ट क्लास हैट्रिक ली।
Shardul Thakur Hat Trick: हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज ठाकुर
शार्दुल रणजी ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले मुंबई के पांचवें गेंदबाज हैं, और रॉयस्टन डायस के बाद से 2023-24 में ऐसा करने वाले ठाकुर पहले गेंदबाज हैं। इस सीजन में अब तक 7 मैचों में ठाकुर ने एक शतक और दो अर्द्धशतक के साथ 20 विकेट और 297 रन बनाए हैं।