शनि दोष से बचाव: सनातन धर्म में हफ्ते के सातों दिन किसी न किसी भगवान को जरुर समर्पित रहता है। इसी तरह शनिवार का दिन भगवान हनुमान जी और शनिदेव को समर्पित है, इस दिन कई लोग व्रत करते है, शनि मंदिर जाकर भगवान को उड़द दाल, तेल, लौंग जैसे चीजें चढ़ाते हैं, वहीं शनिवार और मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाया जाता है। लेकिन शनिवार के दिन कुछ चीजें किसी से भूलकर भी नहीं मांगनी चाहिए। नहीं तो इससे जीवन में निगेटिविटी आ सकती है और इससे घर में विवाद बढ़ सकता है।
शनि दोष से बचाव: चमड़े की बनी वस्तुएं न खरीदें ना ही मांगे
शनिवार के दिन चमड़े की बनी कोई भी वस्तु चाहे वो पर्स हो, जूता हो या बेल्ट हो कोई भी चीज किसी और का न लें ना ही शनिवार के दिन इन चीजों को खरीदें। इससे आपके जीवन में दुर्भाग्य आ सकता है। कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में ऐसे में कोशिशे करें शनिवार को कोई सामान नया न खरीदें।

शनि दोष से बचाव: न खरीदें लोहे की धातु
इस दिन ना तो लोहे की धातु खरीदें ना ही लोहें की बनी कोई वस्तु। क्योकि शनिवार के दिन लोहा खरीदना आपके जीवन में शनि दोष को आमंत्रण देना जैसे होगा। इससे करियर में बाधाएं आएंगी। बने काम बिगड़ने लगेंगे। किसी बुरी दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है।
सरसो के तेल किसी से न लें
शनि देव को सरसो का तेल अति प्रिय होता है, शनिवार के दिन भक्त भगवान को सरसो का तेल चढ़ाते है, तो भगवान को चढ़ाने के लिए भले ही तेल खरीद लें लेकिन कभी किसी से उधार न लें। अगर आप सरसो का तेल घर में इस्तेमाल के लिए खरीद रहें है तो न खरिदें क्योकि यह अशुभ माना जाता है। दूसरे से मांगकर तो बिल्कुल इस्तेमाल न करें नहीं तो इससे आपके जीवन में निगेटिविटी प्रवेश कर सकती है, स्वास्थ्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है।

किसी से लौंग न लें
शनिवार के दिन भूलकर भी किसी से लौंग न लें इससे आपके जीवन में परेशानी आ सकती है। मान्यता है कि इस दिन अगर आप किसी से लौंग लेते हैं तो ग्रह दशा पर असर पड़ सकता है। इससे बने काम बिगड़ जाते है, हर काम में अर्चने आती है। जीवन में तनाव आता है। ऐसे में दूसरो से उधार लेने की वजाह खुद ही खरीदकर भगवान को अर्पित कर दें इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं।
