Shanaya Music Video Trolled: बॉलीवुड में इन दिनों नए जनरेशन के किड स्टार लगातार अपना डेब्यू करते नजर आ रहें। पहले अनन्या पांडे, खुशी कपूर, राशा थदानी और सुहाना खान के बाद अब संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं हैं। हालांकि उनका पहला म्यूजिक वीडियों सामने आया हैं, जिसमें वो मशहूर सिंगर गुरु रंधावा के साथ दिखाई दे रहीं हैं। साथ ही इसमें मोरक्कन-अमेरिकन रैपर फ्रेंच मोंटाना भी हैं।
Read More: Ajaz Khan Rape Case: एजाज खान की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट ने की खारिज…
आपको बता दें कि, इस गाने को शनाया ने अपने इंस्टाग्राम में शेयर किया है, लेकिन कुछ उनकी तारीफ कर रहें है, तो कुछ जमकर ट्रोल कर रहें है। लोगों ने कहा कि- ‘डांस भी करना नहीं आता।’

शनाया कपूर ने शेयर की थी वीडियो…
16 मई को शनाया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपना म्यूजिक वीडियो शेयर किया। और वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि- ‘My heart’s in this track. My first global collab – Vibe is OUT NOW! (मेरा दिल इस ट्रैक में है। मेरा पहला वैश्विक सहयोग – वाइब अब रिलीज हो गया है ) ‘
View this post on Instagram

यूजर की मिली जुली मिली प्रतिक्रियाएं…
कुछ लोगों ने शनाया की तारीफ की तो कुछ लोगों ने ट्रोल किया…

जानिए ट्रोलर्स ने क्या कहा?
कुछ लोगों ने जमकर किया ट्रोल एक यूजर ने लिखा – ‘ये क्या बकवास स्टेप है? शनाया को तो भूल जाइए, पीछे डांसर भी अकड़े हुए और बोरिंग लग रहे हैं।’ एक यूजर ने लिखा- ‘डांस भी करना नहीं आता।’ एक ने लिखा, ‘बिलुकल एक्ट्रेस नहीं लग रही। अब मैं अनन्या पांडे को खूब इज्जत देना चाहता हूं।’ एक ने लिखा, ‘एकदम घटिया। अंडर कॉन्फिडेंट है एकदम। बहुत सारे डिजर्विंग लाइन में खड़े हैं।’ एक यूजर ने लिखा- ‘एक प्रॉपर मॉडल को कास्ट करो। यह फेक है। कोई एक्सप्रेशन नहीं है।’ एक यूजर ने लिखा- ‘नेपोटिज्म बढ़ाता जा रहा है।’

कुछ यूजर्स ने की तारीफ…
कुछ लोगों ने शनाया की तारीफ करते हुए कैटरीना तक से तुलना कर दी। एक ने लिखा कि- ‘Woahh, it’s absolutely phenomenal since it’s from my favorites – @shanayakapoor02 💫💫💫💫’ एक यूजर ने लिखा- ‘Loving the vibe of this latest track — it’s fresh, catchy, and has that signature energy we all enjoy! Together, you two light up the music video with effortless chemistry and stunning visuals।’ एक ने लिखा, ‘I see glimpse of Katrina in her।’

