Shakti Dubey All India Topper: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सिविल सर्विसेज परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट आज, 22 अप्रैल 2025 को घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में कुल 1009 उम्मीदवारों ने पास की है और उनका नाम मेरिट लिस्ट में शामिल किया गया है। यह लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की गई है।
“Sleepless nights, endless grind, and a fire that never quit—AIR 1st in UPSC 2024! 💥 Your dreams are worth every battle. Dare to chase them, and the world will watch you soar! 🚀🇮🇳 #UPSC #ShaktiUnleashed” pic.twitter.com/1ivElHdeWd
— Shakti Dubey (@ShaktiDubey01) April 22, 2025
Read More: India Weather Alert : भारत का मौसम बेकाबू, कहीं बारिश, कहीं लू IMD का 2 तरफा अलर्ट
किस वर्ग के कितने स्टुडेंट…
मेरिट लिस्ट में कुल 1009 उम्मीदवारों का चयन वर्ग अनुसार चयनित अभ्यर्थियों की संख्या इस प्रकार है…
1. सामान्य (General): 335
2. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 109
3. अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 318
4. अनुसूचित जाति (SC): 160
5. अनुसूचित जनजाति (ST): 87
टॉप 5 रैंक पर ये स्टुडेंट शामिल…
रैंक 1 – शक्ति दुबे (प्रयागराज, यूपी)
शक्ति दुबे ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बायोकेमिस्ट्री में किया है। उनके वैकल्पिक विषय पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस थे। रैंक में सबसे पहला नाम शक्ति दुबे का है। ये प्रयागराज यूपी की रहने वाली हैं।

रैंक 2 – हर्षिता गोयल (हरियाणा/गुजरात)
CA क्वालिफाइड हर्षिता, बीलीफ फाउंडेशन (अहमदाबाद) से जुड़कर थैलेसीमिया व कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए काम कर चुकी हैं।

रैंक 3 – अर्चित पराग डोंगरे (VIT वेल्लोर)
इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक करने वाले अर्चित का वैकल्पिक विषय दर्शनशास्त्र था।

रैंक 4 – मार्गी चिराग शाह (गुजरात)
कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिग्रीधारी मार्गी ने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में चुना।
रैंक 5 – आकाश गर्ग (दिल्ली)
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने वाले आकाश ने भी समाजशास्त्र को ही ऑप्शनल विषय रखा।
महिलाओं ने मारी बाजी…
1. टॉप 5 में 3 महिलाएं
2. टॉप 10 में 4 महिलाएं
3. टॉप 25 में 11 महिलाएं और 14 पुरुष
परीक्षा प्रक्रिया और आँकड़े…
प्रीलिम्स परीक्षा: 16 जून 2024
मेन्स परीक्षा: 20 से 29 सितंबर 2024
इंटरव्यू राउंड: 7 जनवरी से 17 अप्रैल 2025
परीक्षा से जुड़े आंकड़े…
कुल आवेदन: 9,92,599
परीक्षा में सम्मिलित हुए: 5,83,213
मुख्य परीक्षा के लिए योग्य: 14,627
इंटरव्यू के लिए चयनित: 2,845
फाइनल रूप से चयनित: 1,009 (पुरुष: 725, महिलाएं: 284)
