
गैस हुई लीक
गैस लीक होने की आवस सुन अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और गाड़ियों को आने-जाने से रोक दिया। इसके बाद थिंक गैस के कर्मचारी और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। थिंक गैस के कर्मचारियों ने तुरंत गैस लाइन को ठीक किया। घटना करीब 2.30 बजे की है।
Shahpura Gas Leak: सुधार कार्य जारी
बता दे कि, जिस जगह से पाइप लाइन गुजरी है, वहां रेसीडेंसियल इलाका है। घरों में गैस के कनेक्शन दिए गए हैं। लाइन लीकेज होने से लोग डर गए। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। वहीं एतिहातन पास के ही शर्मा विष्णु रेस्टोरेंट के दरवाजे बंद करवा दिए गए। लाइन बंद करने के बाद सुधार का काम जारी है।
CCTV आया सामने
गैस लीक होने का CCTV फुटेज भी सामने आया है। जिसमें मजदूर खुदाई करते हुए साफ नजर आ रहे है। खुदाई करने के बाद मजदूर भाग गए। थिंक गैस के कर्मचारी का कहना है कि बिना बताए कोई खुदाई करके चला गया। जगह-जगह रोड मार्कर लगे है। जिनके उपर न. लिखे हुए है – 1800-5727-107 लिखा है। कभी भी कोई काम करे तो इस नंबर पर संपर्क करें। तो हम उसको लाइन बता दे, जिससे ऐसी घटना ना हो।

