Shaheen Afridi Dinner Controversy: श्रीलंकाई टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर है, इसी बीच पाकिस्तानी कप्तान शाहीन अफरीदी ने श्रीलंकाई टीम से टीम के कप्तान चरित असलंका और तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो को डिनर पर बुलाया, जिसके बाद खिलाड़ी अचानक बीमार हो गए। अब दोनों खिलाड़ी श्रीलंका लौट रहे हैं और 18 नवंबर से शुरू होने वाली ट्राई-सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे।
श्रीलंका बोर्ड ने की पुष्टि….
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर कहा—
दोनों खिलाड़ियों को जल्द से जल्द चिकित्सा सुविधा दी जाएगी ताकि वे अगले टूर्नामेंट्स के लिए फिट हो सकें। असलंका की जगह दसुन शनाका टीम की कप्तानी करेंगे। असिथा की जगह पवन रत्नायके को टीम में शामिल किया गया है।

पाकिस्तान दौरा लगातार विवादों में
श्रीलंका का ये दौरा शुरुआत से ही विवादों में रहा। 12 नवंबर को इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती हमले के बाद कई श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने सुरक्षा को लेकर नाराजगी जताई थी। कुछ खिलाड़ियों ने खेलने से साफ इनकार भी कर दिया था।
इसके बाद—
पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी, और फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने सुरक्षा की गारंटी देकर श्रीलंका बोर्ड को दौरा जारी रखने के लिए मनाया।
🚨 Several Sri Lankan players have reportedly fallen ill with viral fever after attending grand dinner hosted by Pakistan captain Shaheen Afridi last night in Islamabad. 🤯
Pakistan captain already making his “impact” before the match starts. #PAKvSL pic.twitter.com/uQoOFdQq3h
— ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) November 16, 2025
8 खिलाड़ियों ने किया था खेलने से मना…
हमले के बाद श्रीलंका टीम के 8 खिलाड़ियों ने कहा कि वे सुरक्षा को लेकर आश्वस्त नहीं हैं और वापस लौटना चाहते हैं।

रिपोर्ट्स में दावा हुआ कि टीम पाकिस्तान छोड़कर रवाना हो चुकी है, हालांकि देर रात बोर्ड ने स्पष्ट किया— जो खिलाड़ी वापस जाना चाहें, वे जा सकते हैं। उनकी जगह नए खिलाड़ियों को भेजा जाएगा।
इस्लामाबाद में कार में हुआ था बम धमाका…
हमला इस्लामाबाद जिला कोर्ट की पार्किंग में खड़ी एक कार में हुए विस्फोट से हुआ था। इसके बाद पाकिस्तान के अंदर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया था।

PCB ने बदल दिया ट्राई-सीरीज का शेड्यूल…
श्रीलंका और जिम्बाब्वे के साथ होने वाली टी-20 ट्राई-सीरीज पहले 17 नवंबर से शुरू होनी थी। लेकिन सुरक्षा तनाव और खिलाड़ियों की स्थिति को देखते हुए PCB ने शेड्यूल बदल दिया।
1. नई तारीख: 18 नवंबर
2. दूसरा मैच: 20 नवंबर
