SHAHDOL NEWS: शहडोल जिले के जयसिंहनगर स्थित इंपीरियल कॉलेज में 28 मई 2025 को मध्य प्रदेश बैंक मित्र संगठन का भव्य महासम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में बैंक मित्रों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीर मंथन किया गया। संगठन की मजबूती और पारदर्शिता के लिए यह प्रस्ताव रखा गया कि हर बैंक मित्र को संगठन से जोड़ा जाए, और संगठन के लिए अलग से एक बैंक खाता खोला जाए ताकि आर्थिक गतिविधियां व्यवस्थित ढंग से संचालित की जा सकें।

SHAHDOL NEWS: बड़ी संख्या में बैंक मित्रों ने भाग लिया
सम्मेलन में जिले भर से बड़ी संख्या में बैंक मित्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अभिषेक गौतम ने की। उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, कोर समिति सदस्य राजीव तिवारी, कोषाध्यक्ष उत्तम तिवारी, संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह समेत अन्य प्रमुख पदाधिकारी – भगवती तिवारी, संतोष सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अमित गुप्ता, वेंकटेश द्विवेदी, राहुल त्रिपाठी, शिवाकांत शुक्ला, सुखेंद्र मांझी, विनोद मिश्रा और पूनम गुप्ता – मंच पर उपस्थित रहे।
SHAHDOL NEWS: सहभागिता से यह आयोजन एक बड़ी सफलता
सभी वक्ताओं ने संगठन की मजबूती, बैंक मित्रों की सुरक्षा, बेहतर सुविधाएं और पारिश्रमिक में वृद्धि जैसे मुद्दों पर अपने विचार साझा किए। सम्मेलन का उद्देश्य बैंक मित्रों को एकजुट करना, संगठन को मजबूत बनाना और उनकी आवाज को शासन-प्रशासन तक पहुंचाना रहा। कार्यक्रम में सैकड़ों बैंक मित्रों की सहभागिता से यह आयोजन एक बड़ी सफलता साबित हुआ।
रिपोर्टर: अशोक कुमार तिवारी
READ MORE: बड़वानी नर्मदा नदी से हो रहे अवैध रेत परिवहन पर खनिज विभाग की कार्रवाई
