Shahdol incident: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नवलपुर सोन नदी घाट पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। पिकनिक मनाने पहुंचे चार दोस्तों में से एक 15 वर्षीय अंश पनिका सेल्फी लेने के दौरान नदी में गिरकर बह गया। देखते ही देखते पिकनिक और मस्ती का माहौल मातम में बदल गया, और पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

सोन नदी का नवलपुर घाट बन रहा हादसों का हॉटस्पॉट
सोन नदी के इस रिपटा पर नदी की गहराई और पानी का तेज बहाव है। यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिए चेतावनी बोर्ड नही लगाया गया है। रपटे पर रेलिंग भी नही लगी है।
Shahdol incident: पानी का बहाव तेज है, सर्चिंग जारी
सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि SDRF और हमारी टीम लगातार सर्चिंग में जुटी है। नदी में पानी का बहाव तेज है। बालक का पता लगाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
तेज बहाव में उतरकर रील बनाने लगे
पुलिस के मुताबिक बुढ़ार थाना क्षेत्र का रहने वाला अंश अपने कुछ दोस्तों के साथ नवलपुर सोन नदी पुल पर घूमने आया था। दोस्तों ने रपटा पुल के एक पत्थर से कपड़े की रस्सी बनाई और नदी के तेज बहाव में उतरकर रील बनाने लगे।
इसके बाद दोस्तों ने घटना की सूचना पुलिस को दी
अंश भी रस्सी के सहारे नदी में उतरा, लेकिन उसका हाथ छूट गया। वह तेज बहाव में बह गया। अंश के दोस्त उसे बहते हुए देखते रहे, लेकिन बचा नहीं पाए। इसके बाद दोस्तों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
Shahdol incident: 36 घंटे से बाद भी नहीं मिला कोई सुराग है
सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस एसडीईआरएफ के साथ मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। हादसे का 4 सेकेंड का एक वीडियो भी अंश के दोस्तों के मोबाइल में कैद हुआ है। पुलिस वीडियो के आधार पर जांच कर रही है। हालांकि, 36 घंटे से ज्यादा समय के बाद भी अंश का कोई सुराग नहीं मिला है।
