Shahdol Congress: ब्यौहारी (शहडोल) — मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के पूर्व महामंत्री एवं जिला कांग्रेस कमेटी शहडोल के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने लिखित वक्तव्य के माध्यम से एआईसीसी व पीसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों से विशेष आग्रह किया है।

Shahdol Congress: किसी गुट विशेष से जुड़ा न हो
उन्होंने कहा कि शहडोल जिला कांग्रेस अध्यक्ष के चयन की जो प्रक्रिया अपनाई जा रही है, वह निश्चित रूप से स्वागत योग्य और संगठन को मजबूत करने वाली है। लेकिन यह भी आवश्यक है कि जिला अध्यक्ष पद पर ऐसे कार्यकर्ता का चयन किया जाए, जो लंबे समय से पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा से कार्य कर रहा हो और किसी गुट विशेष से जुड़ा न हो।
Shahdol Congress: संगठनात्मक दृष्टिकोण से कर्मठ व समर्पित हो
श्रीवास्तव ने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी अध्यक्ष जैसे जिम्मेदार पद पर स्वच्छ छवि वाले व्यक्ति को ही नियुक्त किया जाना चाहिए, जिसकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि न हो और जो संगठनात्मक दृष्टिकोण से कर्मठ व समर्पित हो।
Shahdol Congress: पुनर्गठन का सपना भी साकार हो सकेगा
उन्होंने विश्वास जताया कि यदि चयन में इन मापदंडों को गंभीरता से लिया गया, तो कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे “संगठन सृजन अभियान” को मजबूती मिलेगी और पार्टी की जड़ें और अधिक मजबूत होंगी। इससे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा envisioned पार्टी सुधार और पुनर्गठन का सपना भी साकार हो सकेगा।
विश्वसनीयता और सक्रियता बढ़े
अंत में, अशोक श्रीवास्तव ने पर्यवेक्षकों से अपील की कि वे चयन प्रक्रिया में योग्यता, निष्ठा और निष्पक्षता को प्राथमिकता दें, जिससे पार्टी का नेतृत्व सही हाथों में जाए और संगठन की विश्वसनीयता और सक्रियता बढ़े।
