Actors Accused Misleading Youth: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के खिलाफ एक सामाजिक कार्यकर्ता ने कोटा में विमल पान मसाला के निर्माताओं को कोटा कंज्यूमर कोर्ट में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में शिकायत दर्ज करवाया है। पान मसाला में केसर बताकर युवाओं को भ्रमित करने का आरोप लगाया गया है। और साथ ही पान मसाला के विज्ञापन पर रोक लगाने की मांग की है।
Actors Accused Misleading Youth: एक्टर्स के खिलाफ नोटिस जारी..
इस परिवाद पर आयोग के अध्यक्ष अनुराग गौतम और सदस्य वीरेंद्र सिंह रावत ने 21 फरवरी 2025 को शाहरुख, अजय, टाइगर और विमल पान मसाला के निर्माता को नोटिस जारी कर उपभोक्ता कोर्ट में तलब किया है।
वकील विवेक नंदवाना ने बताया..
परिवादी के वकील विवेक नंदवाना ने जानकारी देते हुए कहा कि –
सामाजिक कार्यकर्ता इंद्र मोहन सिंह हनी ने कंपनी के निर्माता,
और तीनों बॉलीवुड स्टार के खिलाफ उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में परिवाद दिया है।
युवाओं को भ्रमित करने का लगाया आरोप
परिवाद कार्यकर्ता इंद्र मोहन सिंह हनी ने कहा कि युवा इन बॉलीवुड स्टार को रोल मॉडल मानते हैं,
और ये पान मसाला में केस होने का दावा करके युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं।
पान मसाला में केसर होने का दावा झूठा
आगे कहा कि केसर का बाजार भाव ही करीब 4 लाख रुपए किलो है।
ऐसी स्थिति में इतनी कम दर (5 रुपए का पाउच) पर विमल पान मसाला में केसर होने का भ्रमित प्रचार किया जा रहा है।
इस संबंध में कोई पुख्ता प्रमाण भी विमल पान मसाला की ओर से नहीं दिया हुआ है।
अन्य चेतावनी इतने छोटे शब्दों में होती है कि उसे पढ़ा जाना संभव भी नहीं होता है
13 नवंबर की थी याचिका दायर
इंद्रमोहन सिंह हनी (एडवोकेट), जो एक सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा नेता हैं,
इन्होंने ने 13 नवंबर 2024 को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की धारा 89 के तहत याचिका दायर की थी।
याचिका में उन्होंने भ्रामक विज्ञापनों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की
और इन विज्ञापनों पर जुर्माना लगाने का अनुरोध किया है।
इसके साथ ही, उन्होंने जुर्माने की राशि को भारत सरकार के युवा मंत्रालय के युवा कल्याण कोष में जमा करने की अपील भी की है।