दुनियाभर में बढ़ी बेचैनी; क्या कोई भारतीय भी लपेटे में?
sex scandal Epstein files release: महज दो दिन का इंतजार और फिर वो फाइलें खुलेंगी, जिनका नाम सुनते ही अमेरिका से लेकर एशिया तक ताकतवर लोगों की नींद उड़ सकती है। कुख्यात यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़े दशकों पुराने दस्तावेज 19 दिसंबर को सार्वजनिक किए जा सकते हैं। दावा है कि इन फाइलों में सिर्फ अपराध की कहानी नहीं, बल्कि एक पूरा पावर नेटवर्क उजागर होगा।

sex scandal Epstein files release: क्या-क्या होंगे फाइल्स में?
ट्रम्प प्रशासन की तैयारी है कि एपस्टीन केस से जुड़े ईमेल, तस्वीरें सरकारी दस्तावेज और संपर्क रिकॉर्ड सब कुछ सार्वजनिक किया जाए। मकसद साफ बताया जा रहा है एपस्टीन के पूरे नेटवर्क की परतें खोलना। आरोप है कि इस नेटवर्क के जरिए नाबालिग लड़कियों का शोषण हुआ और इसमें राजनीति, बिजनेस और ग्लैमर की दुनिया के कई बेहद रसूखदार लोग शामिल थे।
ट्रम्प, क्लिंटन और बिल गेट्स की तस्वीरें पहले ही सामने
12 दिसंबर को इस केस से जुड़ी 19 तस्वीरें पहले ही सार्वजनिक हो चुकी हैं। इनमें शामिल हैं डोनाल्ड ट्रम्प, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और अरबपति बिल गेट्स एक तस्वीर में ट्रम्प 6 महिलाओं के साथ नजर आते हैं, जिनके चेहरे छिपाए गए हैं। दूसरी तस्वीर में ट्रम्प और एपस्टीन साथ दिखते हैं, जबकि महिला की पहचान अब तक साफ नहीं है इन तस्वीरों ने पहले ही सियासी और कारोबारी हलकों में हलचल मचा दी है।
पूरी दुनिया में क्यों बढ़ा डर?
अब सिर्फ अमेरिका नहीं, बल्कि यूरोप, एशिया और मिडिल ईस्ट तक नजरें इन फाइलों पर टिकी हैं। वजह साफ है एपस्टीन के संबंध सिर्फ अमेरिकी हस्तियों तक सीमित नहीं थे । उसके नेटवर्क के तार दूसरे देशों के नेताओं और बिजनेसमैन से जुड़े होने के आरोप पहले से लगते रहे हैं।

क्या कोई भारतीय नाम भी आएगा?
अब तक किसी भारतीय नेता, उद्योगपति, या नागरिक का नाम आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है हालांकि, भारतीय नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया है कि कुछ भारतीय मंत्री, पूर्व मंत्री और मौजूदा सांसदों के नाम सामने आ सकते हैं। लेकिन अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने फिलहाल ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है।
