देश इस वक्त कड़ाके की ठंड की गिरफ्त में है । पहाड़ों से उतर रही बर्फीली हवाओं ने मैदानी इलाकों में भी जनजीवन ठप कर दिया है । कोहरा. शीतलहर और गिरते तापमान ने हालात ऐसे बना दिए हैं कि कई राज्यों में स्कूल बंद करने का फैसला लेना पड़ा ।
उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप तेज
मौसम विभाग के मुताबिक हिमालयी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है । इसी का असर मैदानी राज्यों तक पहुंच रहा है । सुबह और रात के समय सर्द हवाओं के साथ घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है ।
मध्य प्रदेश और राजस्थान में स्कूलों पर असर
तेज सर्दी को देखते हुए मध्य प्रदेश के 24 और राजस्थान के 20 जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है । प्रशासन का कहना है कि छोटे बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए यह कदम जरूरी था । मध्य प्रदेश के ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है । सोमवार को छतरपुर का नौगांव प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा. जहां तापमान सिर्फ 1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया ।
राजस्थान के शहरों में ठंड का कहर
राजस्थान के सात शहरों में रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया । माउंट आबू में लगातार तीसरे दिन तापमान शून्य पर दर्ज हुआ । स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी सर्दी पिछले कई सालों बाद महसूस की जा रही है ।
उत्तराखंड में बर्फ और रिकॉर्ड ठंड
उत्तराखंड का मुनस्यारी सोमवार को देश के सबसे ठंडे इलाकों में शामिल रहा । यहां न्यूनतम तापमान माइनस 25 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया । केदारनाथ में भारी बर्फबारी के बीच तापमान माइनस 23 डिग्री तक पहुंच गया । वहीं उत्तरकाशी की गंगोत्री में पारा माइनस 21 डिग्री रिकॉर्ड किया गया । ठंड का असर इतना है कि कई जगहों पर पानी की पाइपलाइन तक जम गई है ।
हिमाचल और कश्मीर में साल की सबसे ठंडी रात
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के ताबो और जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में सोमवार रात इस साल की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई । दोनों जगहों पर तापमान शून्य से करीब 10 डिग्री नीचे चला गया । अत्यधिक ठंड के चलते झीलों. झरनों और छोटी नदियों की धाराओं में पानी जम गया है । स्थानीय प्रशासन ने लोगों को अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह दी है ।
कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें
राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा । अल्बर्ट हॉल संग्रहालय के आसपास विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई. जिससे ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ ।
