पानी में फिसल गई चप्पल, उठाने की कोशिश में बह गया युवक, मौत
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में भारी बारिश के बीच एक युवक रील बनाते समय पानी में बह गया और उसकी मौत हो गई. यह घटना परेवा खोह पर्यटन स्थल पर घटी जहां आयुष यादव नामक युवक अपने दोस्तों के साथ था. दोस्तों द्वारा बनाया गया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आयुष की चप्पल बहने के बाद उसे बचाने की बजाय दोस्त वीडियो बनाते रहे.
सेल्फी और रील्स बन रही जानलेवा
मध्य प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों बारिश कहर बनकर बरस रही है लेकिन बारिश के बीच लोग सेल्फी और रील्स के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है सिवनी जिले में जहां पानी की तेज धार के बीच रील बनाने के चक्कर में मस्ती कर रहे युवकों की टोली में एक युवक पानी की तेज धार में बह गया. पानी में बहता देख अन्य साथी उसे बचाने की कोशिश करते हुए दौड़े लेकिन जब तक वह पानी की लहरों में समा गया.
गोताखोरं ने निकाला शव
इस पूरी घटना का लाइव वीडियो अब सामने आया है जो दिल दहला देने वाला है. फिलहाल गोताखोरों की मदद से रविवार देर शाम युवक का शव बरामद कर लिया गया है.
पर्यटन स्थल परेवा खोह की घटना
दरअसल यह पूरी घटना सिवनी जिले के आदेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पर्यटन स्थल परेवा खोह की है, जहां लखनादौन का रहने वाला 20 साल का आयुष यादव अपने अन्य चार-पांच साथियों के साथ परेवा खोह गया था. खोह में घूमने के दौरान आयुष की चप्पल पानी में गिर गई और वह पानी की तेजधार में बहने लगी.
लकड़ी से निकाल रहा था चप्पल
तभी आयुष लकड़ी की मदद से चप्पल निकालने की कोशिश करने लगा. कुछ ही पलों बाद चप्पल तेज बहाव में थोड़ी दूर बहती रही. इसी बीच उसके दोस्त दूसरी तरफ खड़े होकर मोबाइल से वीडियो बना रहे थे. आयुष एक लकड़ी की मदद से चप्पल निकालने की कोशिश करने लगा.
