मासूम खेलते-खेलते गिरे टैंक में
Seoni septic tank accident: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के केवलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खापा में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। गांव में रहने वाले पांच साल के जुड़वा भाई प्रबल और प्रभात खेलते-खेलते घर के आंगन में बने अधूरे सेप्टिक टैंक के गड्ढे में गिर गए। हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को बच्चों के गिरने का पता ही नहीं चला।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजन बदहवासी की हालत में इधर-उधर भागते रहे। दोनों मासूमों को बचाने की तमाम कोशिशें नाकाम रहीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के लोग बेसुध हो गए हैं और गांव में भी गमगीन माहौल है।
पुलिस ने शवों को निकाला बाहर
सूचना मिलने पर केवलारी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बच्चों के शवों को सेप्टिक टैंक के गड्ढे से बाहर निकाला गया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
हादसे के कारणों की जांच जारी
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों बच्चे सेप्टिक टैंक में कैसे गिरे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजन और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं ताकि घटना की असल वजह पता चल सके।
गांव में पसरा सन्नाटा
Seoni septic tank accident: इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीण भी इस घटना से स्तब्ध हैं और परिजनों को सांत्वना देने में जुटे हैं। लोग प्रशासन से घरों के अधूरे निर्माण कार्यों को सुरक्षित रखने की अपील कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को टाला जा सके।
read more: रीवा में करोड़पति बनने के चक्कर में बुजुर्ग ठगा गया,की आत्महत्या