रिश्वत लेते प्राचार्य गिरफ्तार
Seoni bribery case: खबर सिवनी से है जहां पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देशन में जबलपुर लोकायुक्त इकाई द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शासकीय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
शिकायतकर्ता ढीलन सिंह बिसेन, पिता स्व. थान सिंह बिसेन (उम्र 61 वर्ष), शासकीय माध्यमिक शाला बीजा देवरी, विकासखंड छपारा, जिला सिवनी में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत दी थी कि शाला प्रबंधन के लिए राज्य शिक्षा केंद्र से शाला प्रबंधन समिति के खाते में प्रतिवर्ष ₹50,000 की राशि आती है। जन शिक्षा केंद्र बीजा देवरी के अंतर्गत कुल 26 स्कूल आते हैं।
watch now: पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया
शिकायत के अनुसार, प्रभारी प्राचार्य श्री मुकेश कुमार नामदेव, पदस्थ शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल तुलफ (प्रभारी प्राचार्य), जन शिक्षा केंद्र बीजा देवरी, द्वारा अपने हितबद्ध व्यक्ति कमल शुक्ला के माध्यम से आरटीआई लगवाई गई थी। इस आरटीआई के निराकरण और दोबारा आवेदन न लगाने के एवज में प्रत्येक प्राथमिक शाला से ₹1000 और प्रत्येक माध्यमिक शाला से ₹1500 की मांग की जा रही थी। कुल ₹30,000 की रिश्वत की डिमांड की गई थी।
शिकायत की जांच के बाद दिनांक 04 अप्रैल 2025 को छपारा तहसील के बखारी बस स्टैंड स्थित “बेवफा चाय वाला” नाश्ते की दुकान में आरोपी मुकेश कुमार नामदेव को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

Seoni bribery case: इस कार्यवाही में आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा 7, 13(1)(B), 13(2) के अंतर्गत मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
और भी ऐसी खबरों के लिए डाउनलोड करें nation mirror
ट्रेप दल में शामिल होने वाले अधिकारियों के नाम
- इंस्पेक्टर रेखा प्रजापति
- इंस्पेक्टर नरेश बेहरा
- इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके
- लोकायुक्त जबलपुर की टीम
