
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले की छपारा थाना पुलिस ने सरंडिया गांव में युवक की हुए हत्याकांड का खुलासा 24 घंटों के भीतर कर दिया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों आशीष वर्मा और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के ढाना इलाके के रहने वाले है।
दरअसल 13 सितंबर की देर रात हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। हत्या के बाद पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू की और 24 घंटे के अंदर अंधेकत्ल का खुलासा कर दिया। हत्या की मुख्य वजह प्रेम प्रसंग बताई गई है। एकतरफा प्यार के चलते ग्राम सरंडिया निवासी नितेश को आरोपी ने पहले छकते तक शराब पिलाई, फिर नशा ज्यादा होने पर चाकू से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। इस हत्या की वारदात में मुख्य आरोपी को उसके एक नाबालिग दोस्त ने भी साथ दिया था।
