Suraj Nagar Advocate House Robbery: भोपाल के एयरपोर्ट रोड स्थित सूरज नगर में सीनियर एडवोकेट अखिलेश श्रीवास्तव के घर डाका डालने वाले बदमाशों ने 24-25 दिसंबर की दरम्यानी रात करीब 3 बजे के आसपास रैकी की थी। रैकी करने के लिए दो बाइक पर छह बदमाश और दो बदमाश पैदल आए थे। यह बदमाश घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं। इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
Suraj Nagar Advocate House Robbery: बदमाशों की तलाश जारी
पुलिस की टीमें आरोपियों का तलाश में जुटी हुई हैं। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को आपस में लिंक किया तो बदमाशों का लोडिंग वाहन करोंद चौराहे के फुटेज में नजर आया है। पुलिस का दावा है कि जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Also Read-Narsinghpur IAS Officer Controversy: युवक को थप्पड़, पुजारी से बदसलूकी का आरोप
Suraj Nagar Advocate House Robbery: आठ बदमाश ने बोला हमला
सूरज नगर निवासी सीनियर एडवोकेट अखिलेश श्रीवास्तव के सूने घर में 25-26 दिसंबर की रात नकाबपोश आठ बदमाशों ने घर में दो पालतू कुत्तों को मांस एवं बिस्किट देकर शांत कर दिया था। इसके बाद मेन गेट और बाउंड्रीवाल फांदकर हथियार और औजार लेकर बदमाश घर में घुसे।दरवाजे, अलमारियों के ताले तोड़कर 18 लाख रुपए नगदी और लाखों रुपए कीमत के जेवर चोरी करके ले गए थे। बदमाश सीसीटीवी कैमरों में दो घंटे तक दिखाई दिए हैं। एडवोकेट श्रीवास्तव 25 दिसंबर की शाम इलाज के लिए परिवार के साथ इंदौर गए थे।
Also Read-CM मोहन यादव के कार्यक्रम में हंगामा करने वाला युवक निकला वांटड आरोपी
सीसीटीवी फुटेज
डाके की घटना के बाद भोपाल लौटे परिवार ने जब सीसीटीवी फुटेज देखे तो 24-25 दिसंबर की दरम्यानी रात सात बदमाश घर की रैकी करते नजर आए थे। छह बदमाश दो बाइक पर थे, जबकि एक पैदल आया था। बाइक से एक दिन पहले रैकी करने से पुलिस का अनुमान है कि बदमाश बाहर से नहीं आए हैं।
स्थानीय नकबजनों ने वारदात को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पुलिस बदमाशों को चिंहित करने का प्रयास में जुटी है। पुलिस घटना के समय घटनास्थल के आसपास के मोबाइल टावर के संपर्क में आए मोबाइल नंबरों की जानकारी जुटा रही है।
