रिपोर्टर हेमंत गुर्जर
मध्य प्रदेश के देवास जिले के काटाफोड़ में क्षेत्रीय सेन समाज द्वारा प्रदेश के सीएम मोहन यादव के नाम का ज्ञापन थाना प्रभारी हीना डाबर को दिया है ज्ञापन के माध्याम से बताया गया की हरदा जिले के छीपावड मे सेन समाज कि 05 साल की बच्ची के साथ राक्षस प्रवत्ती के लडके ने चॉकलेट दिलाने के बहाने नाबालिक बच्ची के साथ आप्राकृतिक कृत्य किया है। इस कृत्य से संपुर्ण सेन समाज मे आक्रोश व्याप्त है। इस विषय को लेकर क्षेत्रीय सेन समाज कांटाफोड द्वारा ज्ञापन सौपकर आपराधि को फॉसी कि सजा दीये जाने और आरोपी के मकान को जमी दोज करने की कार्यवाही करने की माँग की अन्यथा संपूर्ण सेन समाज उग्र आंदोलन करेगी। जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी।
